---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP में AAP पार्टी के नेता पर हमला, राज्यमंत्री की गाड़ी में भी हुई तोड़फोड़, BJP पर लगाया आरोप

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नवदीस सिंह पर हमला हुआ है। बदमाशों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। जिसके बाद उन्होंने आप नेताओं के साथ मिलकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं उन्होंने इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है। […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Jul 27, 2023 13:56
aap leader
aap leader attacked khandwa

MP News: मध्य प्रदेश के खंडवा में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नवदीस सिंह पर हमला हुआ है। बदमाशों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। जिसके बाद उन्होंने आप नेताओं के साथ मिलकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं उन्होंने इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है।

कार में तोड़फोड़ की

दरअसल, पंजाब सरकार में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नवदीप सिंह पिछले एक हफ्ते से खंडवा में रुके हुए हैं। वह लगातार पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बना रहे थे। वह सिनेमा चौक के पास एक होटल में रुके थे। लेकिन गुरुवार की सुबह उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जहां युवकों ने कार में तोड़फोड़ करते हुए बैग में रखे कुछ कागज भी चुरा लिए। घटना के बाद नवदीप सिंह पुलिस थाने पहुंचे और पूरा मामला दर्ज कराया।

---विज्ञापन---

बीजेपी पर लगाया आरोप

नवदीप सिंह ने बताया की यह बदमाश पिछले चार दिनों से उनकी रैकी कर रहे थे। उन्होंने बीजेपी पर हमले का आरोप लगाया है। राज्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश की बीजेपी की सरकार ने यह हमला कराया है। क्योंकि अब भाजपा की स्थिति देश और प्रदेश में खराब होने लगी है। अगर हमारे यहां कोई बाहर का नेता आता है तो हम उसकी सेवा भगत करते हैं।

नवदीप सिंह ने कहा कि वह एक हफ्ते से खंडवा में रुके हुए हैं। आप पार्टी आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसलिए वह कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करके लगातार तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन यह जो घटना उनके साथ हुई है। इससे एक बात साफ होती है कि शिवराज सरकार की लीडरशिप घबराई हुई है। इसलिए वो इस तरह की हरकते कर रहे हैं। क्योंकि यह चार लड़के डेली हमारी रेकी कर रहे थे। गनमैन से उलझ रहे थे, आज हमला किया है। पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है।

---विज्ञापन---

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पंजाब से शुगर फेडर चेयरमैन अधिवक्ता नवदीप सिंह जिद्दा को खंडवा की जिम्मेदारी सौंपी है। एमपी में इस बार आप पार्टी पूरा जोर लगा रही है।

ये भी देखें: CM राइज स्कूल में गायत्री मंत्र गाने से शिक्षकों ने रोका,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

First published on: Jul 27, 2023 01:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.