---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में 50 हजार करोड़ से बसेगा नया शहर, सुविधाओं से लैस होंगी ग्रीन फील्ड सिटी

मध्य प्रदेश में स्मार्ट सिटी के बाद अब राज्य सरकार ग्रीन फील्ड सिटी बनाई जाएगी। एमपी की मोहन यादव सरकार इस प्रोजेक्ट पर 50 हजार करोड़ खर्च करने की तैयारी में जुट गई है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 25, 2025 13:29
green field cities in mp
green field cities in mp

मध्य प्रदेश में अब स्मार्ट सिटी के बाद ग्रीन फील्ड सिटी बसाने का प्लान है। इससे लोगों को रोजगार के नए अवसर के साथ-साथ उद्योगों को इकोनॉमिक कॉरिडोर का लाभ मिलेगा। इन शहरों में रोड, पानी, बिजली, रेलवे लाइन, अस्पताल, स्कूल, सोलर सिस्टम और ग्रीनरी समेत अन्य सुविधाएं होंगी। इन शहरों को बसाने के लिए अथॉरिटी बनेगी, जिससे ग्रीन फील्ड शहर के विकास में जरूरी परमिशन आसानी से मिल पाएगी।

मध्य प्रदेश में ग्रीन फील्ड शहर बसाने के लिए राज्य सरकार करीब 50 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके तहत नई सिटी से पुरानी सिटीज तक बेहतर रोड कनेक्टिविटी के लिए फोरलेन रोड बनाई जाएंगी। इसमें इन्वेस्टर, किसान और सरकार मिलकर शहर का विकास करेंगे। इन शहरों में सोलर सिस्टम, कवर्ड कॉलोनी, ग्रीन इंडस्ट्रियल एरिया, बाजार, मॉल, स्कूल, अस्पताल, मनोरंजन जैसी सुविधाएं होंगी। इन शहरों में 30% जमीन ग्रीनरी के लिए रिजर्व रहेगी।

---विज्ञापन---

रतलाम और पीथमपुर में बनेंगे नए शहर

एमपी सरकार प्रदेश में नए ग्रीन फील्ड शहर बसाने की दिशा में काम कर रही है। इन शहरों के विकास से करीब 5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

सीहोर के पास बनेगा ग्रीन फील्ड शहर

सीहोर जिले के पास नया ग्रीन फील्ड शहर विकसित किया जाएगा। यहां अच्छी मात्रा में शुगर मिल की जमीन है। इसके साथ ही मंडीदीप और अब्दुल्लागंज के बीच और जबलपुर और कटनी के बीच भी 1-1 शहर होंगे।

---विज्ञापन---

इकोनॉमिक कॉरिडोर के आसपास बसेंगी सिटी

रतलाम और पीथमपुर में नया शहर इंडस्ट्रियल सिटी के रूप में बसाया जाएगा। दरअसल, यहां 2 इकोनॉमिक कॉरिडोर निकल रहे हैं। पहला तो इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर और दूसरा दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेस-वे है। ऐसे में दोनों रोड के साइड नए ग्रीन फील्ड शहर बसाए जाएंगे। इन शहरों को इकोनॉमिक कॉरिडोर का लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के 10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों के लिए अहम खबर, साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 25, 2025 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें