MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में इस बार बारिश जमकर हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के 19 जिलों में अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। बता दें कि आज सुबह से ही कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के सीहोर, बैतूल और हरदा में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, अशोकनगर व नर्मदापुरम जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
इसके अलावा छिंदवाड़ा, विदिशा, रायसेन राजगढ़, बुरहानपुर खंडवा, झाबुआ, धार, रतलाम, देवास,आगर, गुना व शिवपुरी जिलों में भारी से अति भारी बारिश का यलो अलर्ट है। जबकि भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर संभागों के जिलों के साथ प्रदेश के अधिकतर जिलों में रेनफॉल एक्टिविटी भी संभावना है। जबकि मौसम विभाग ने वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है।
दो से तीन दिन जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग ने बताया कि अभी प्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। क्योंकि प्रदेश में एक ट्रफ लाइन वेस्ट एमपी से गुजर रही है। जिससे बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने बारिश के चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी दी है।