MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी है। जबकि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नर्मदा समेत कई नदियां भी उफान पर आ गई हैं। जिससे लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आज कई जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि ‘राजधानी भोपाल समेत जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, सागर, विदिशा, रायसेन, राजगढ, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, देवास, शाजापुर, मंदसौर और नीमच में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा सीहोर, उज्जैन, बैतूल जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।
वहीं शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा और चंबल संभाग के जिलों के साथ 13 अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं कई जिलों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि सेंट्रल यूपी के दक्षिण पार्ट में साइक्लोनिक सकुर्लेशन बना है। जिसकी एक सीधी ट्रफ लाइन वेस्ट एमपी की तरफ से गुजर रही है। जिससे पूरे प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी अच्छी बनी हुई है।
नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। बड़वानी जिले में नर्मदा नदी का जलस्तर 125 मीटर तक पहुंच गया। जबकि कई जिलों में भी नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके अलावा बेबस, धसान और बीना नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मध्य प्रदेश में इस साल जमकर बरसात हो रही है। मानसून आने के बाद से ही अब तक 13 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जिसमें सबसे ज्यादा बारिश पश्चिमी मध्यप्रदेश में 19 प्रतिशत से ज्यादा और पूर्वी मध्य प्रदेश में 7 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है। जबकि अभी इसमें और भी इजाफा होगा। क्योंकि आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना है।