---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP में झमाझम बरसात का दौर जारी, महाकाल मंदिर में घुसा पानी, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सबसे ज्यादा बारिश हुई। आलम यह रहा कि महाकाल मंदिर में भी पानी भर गया। वहीं शनिवार को भी […]

Author Published By : Arpit Pandey Updated: Jul 22, 2023 12:04
mp monsoon update
mp monsoon update

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में सबसे ज्यादा बारिश हुई। आलम यह रहा कि महाकाल मंदिर में भी पानी भर गया। वहीं शनिवार को भी मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि बैतूल, रतलाम, उज्जैन, आगर में भारी बारिश और वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा छिंदवाड़ा, सीहोर, हरदा, खंडवा, खरगोन, इंदौर और देवास जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

---विज्ञापन---

बीते 24 घंटे के दौरान नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, रायसेन, नर्मदापुरम, बड़वानी, झाबुआ, शाजापुर, मंदसौर और नीमच में 16 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। जबकि छिंदवाड़ा, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, सागर, बुरहानपुर, हरदा, इंदौर, नर्मदापुरम, रतलाम, सीहोर और विदिशा में भी 16 इंच या इससे ज्यादा बारिश हुई है।

नदियां उफान पर

लगातार होती बारिश की वजह से नदियां उफान पर आ गई हैं। उज्जैन में झमाझम बारिश के बाद क्षिप्रा नदी उफान पर चल रही है। जबकि नर्मदापुरम जिले में नर्मदा नदीं भी उफान पर आ गई है। ऐसे में नदी के आस-पास बसे गांवों में भी अलर्ट जारी किया गया है।

---विज्ञापन---

मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल मध्य प्रदेश में कई सिस्टम एक्टिव हैं। साउथ छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जिससे बारिश हो रही है। इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान से होते हुए मध्य प्रदेश में गुजर रही है।

First published on: Jul 22, 2023 12:04 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.