---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

बसपा को मिलेगी ‘संजीवनी’, दिग्गज कांग्रेसी नेता जाॅइन करेंगे पार्टी, इस सीट से टिकट मिलने की अटकलें

MP Congress Leader Devashish Jararia: एमपी में कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है। ग्वालियर चंबल के दिग्गज नेता देवाशीष जरारिया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बसपा में शामिल हो सकते हैं।

Author Edited By : Amit Kumar Updated: Apr 17, 2024 14:44
MP Congress Leader Devashish Jararia join BSP
पूर्व कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया.

MP Congress Leader Devashish Jararia join BSP: मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने बुधवार 17 अप्रैल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जरारिया बीएसपी में शामिल होकर भिंड से चुनाव लड़ सकते हैं। बीएसपी आज भिंड सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। बसपा के सूत्रों की मानें तो पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने भिंड से जरारिया को प्रत्याशी बनाया था। उन्हें भाजपा की संध्या राय ने 2 लाख वोटों से हराया था।

देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के बाद वीडियो जारी कर दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक नौजवान के राजनीतिक भविष्य की हत्या की है। आज कांग्रेस पार्टी में नेता और कार्यकर्ता का बिल्कुल भी सम्मान नहीं है। मेरे साथ षड्यंत्र किया गया है मेरी क्या गलती थी? उन्होंने कहा कि मैंने पांच साल क्षेत्र को दिए लेकिन समय आने पर मेरे साथ धोखा किया गया।

---विज्ञापन---

कांग्रेस ने भिंड से फूल सिंह को घोषित किया प्रत्याशी  

जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने देवाशीष को लोकसभा चुनाव में टिकट देने का भरोसा दिया था। इससे पहले उन्होंने विधानसभा चुनाव में भी पार्टी से टिकट की मांग की थी। तब पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़वाने की बात कही थी। बीते दिनों कांग्रेस ने भिंड से फूल सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया। टिकट कटने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली थी।

टिकट कटने पर सोशल मीडिया पर बयां किया था दर्द

जरारिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि पांच साल के संघर्ष और वफादारी के बाद भी पार्टी ने उन्हें सजा दी है। हालांकि टिकट कटने के बाद उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कभी बयान नहीं दिया। सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करने के बाद पार्टी आलाकमान ने उन्हें दिल्ली बुलाया था। इसके बाद वे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ दिल्ली भी गए थे।

ये भी पढ़ेंः ‘कांग्रेस ने नाॅर्थ-ईस्ट में अलगाववाद को खाद-पानी दिया…’ पढ़ें PM मोदी की असम रैली की 5 बड़ी बातें

आज शाम तक आ सकती है बीएसपी की लिस्ट

देवाशीष पिछले एक सप्ताह से बसपा के केंद्रीय नेताओं के संपर्क में थे। पार्टी ने उनको लोकसभा चुनाव में भिंड सीट से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर चुनावी मैदान में उतारने की बात कही थी। ऐसे में आज फैसला हो जाएगा कि उन्हें बसपा भिंड से उम्मीदवार बनाती है या नहीं।

ये भी पढ़ेंः ‘भ्रम में न रहें कि मोदी लहर है’…अपने ही बयान पर घिरीं BJP कैंडिडेट नवनीत राणा

First published on: Apr 17, 2024 02:30 PM

संबंधित खबरें