---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP: खंडवा में वन विभाग की टीम पर हमला, अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर पौधों को उखाड़ फेंका

एमपी के खंडवा जिले के गुड़ी के जंगल में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने फिर पथराव किया गया। वन कर्मी अपनी जान बचाकर भाग गए। सरकार की "एक पेड़ मां के नाम" योजना के तहत लगाए पौधों को उखाड़ कर फेंक दिया गया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jul 10, 2025 16:24

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के गुड़ी के जंगल में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने फिर पथराव किया गया। वन कर्मी अपनी जान बचाकर भाग गए। सरकार की “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत लगाए पौधों को उखाड़ कर फेंक दिया गया। गुड़ी रेज में गश्त कर रहे वन स्टॉफ पर गांव के अतिक्रमणकारियों ने पथराव किया। सरकार की “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत रोपे गए बांस के पौधों को अतिक्रमणकारियों ने उखाड़ कर फेंक दिया गया। खंडवा में वन विभाग की जमीन पर लंबे समय से अतिक्रमण कर रखा है। वन विभाग की टीम पर कई बार पहले भी हमले हो चुके हैं।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले

इससे पहले भी वन विभाग की एक टीम पर हमला हो चुका है। जब वन विभाग की टीम खंडवा क्षेत्र में जाकर अतिक्रमण हटाना चाहती थी। वहां पर जमीनों पर अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा हो रखा है। उसे हटाने के लिए बुलडोज़र की मदद ली गई, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने विरोध कर टीम पर पथराव किया।

---विज्ञापन---

आंसू गैस के गोले छोड़े

इस पथराव को रोकने के लिए पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर आंसू गैस के गोले तक छोड़े। इसके अलावा इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्त में लिया गया। ऐसे ही मई में खंडवा में अतिक्रमण हटाने गई थी, तब वन विभाग की टीम पर गांव के लोगों ने हमला किया था। उन्होंने लाठियों से हमला करने के साथ-साथ ज़ब्त ट्रैक्टर तक को अपने कब्जे में लिया था। इस हमले में महिलाएं भी शामिल थीं। कई वनकर्मियों ने अपनी जान भागकर बचाई। इस दौरान कई वनकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हो गए। बता दें, वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमणकारियों का पिछले 2 साल से कब्जा हो रखा है।

ये भी पढ़ें-  ‘मैं विधायक का मौसा हूं…’ अपने फर्जी रिश्तेदार का कारनामा सुन चौक गए MLA

---विज्ञापन---
First published on: Jul 10, 2025 04:24 PM

संबंधित खबरें