MP News: विपिन श्रीवास्तव। मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है। सिवनी जिले में तेज बारिश से केवलारी ब्लॉक में खरपडियां गांव में 5 लोग वैनगंगा नदी के टापू पर आज सुबह फंस गए। जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से निकाला गया है। वहीं नरसिंहपुर जिले में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बारिश की वजह से कई ट्रेनों का भी रूट डायवर्ड करना पड़ा है। जबकि नदी नाले भी उफान पर हैं।
आठ घंटे तक फंसे रहे पांच लोग
सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक में खरपडियां गांव में 5 लोग वैनगंगा नदी के टापू पर आज सुबह फंस गए। जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है। जिनमें से एक को हैलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है। जो पेड़ का सहारा लेकर सुबह से खड़ा हुआ था। बाकी 4 लोगों सुरक्षित जगह पर टापू पर हैं जिन्हें NDRF और SDRF की टीम रेस्क्यू कर रही है। बताया जा रहा है कि ये लोग मवेशी चराने गए हैं। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिससे ये टापू में फंस गए। मौके पर केवलारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी की संवेदनशीलता और दिशा-निर्देश के कारण शंभू कहार जी की जान बच सकी।
सिवनी में वैनगंगा नदी किनारे स्थित खड़पडिया गांव में देर रात तेज बारिश के कारण अचानक पानी आने से बाढ़ में फंसे शंभू कहार जी को एयर लिफ्ट कर सुरक्षित बाहर निकाला गया।… pic.twitter.com/zADu9FlJMz
---विज्ञापन---— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 28, 2023
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
मामले में सीएम शिवराज भी एक्टिव है। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सिवनी जिले के केवलारी ब्लॉक में वैनगंगा की बाढ़ में फंसे युवक को हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। वहीं एक टापू पर फंसे 4 अन्य लोगों को भी सुरक्षित निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। मैं लगातार मौके पर उपस्थित कलेक्टर और रेस्क्यू ऑपरेशन के अधिकारियों के संपर्क में हूं।’
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों से सवाधानी बरतने की अपील की है। फिलहाल प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है।