MP Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ लगातार सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस बीच कल एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक बुलाई गई है। जिसमें प्रदेश प्रभारी सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता शामिल होंगे।
एमपी कांग्रेस की बड़ी बैठक
बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल भी प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में एमपी कांग्रेस के सभी दिग्गज जुटेंगे। जिसमें आगामी कार्यक्रमों और चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी। हाल ही में बनी कांग्रेस की ‘राजनीतिक मामलों’ की समिति की बैठक होगी, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में ही आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति भी बनेगी। जिसमें चुनाव चुनाव किस रणनीति के साथ लड़ा जाएगा इस पर सभी दिग्गज नेताओं के बीच चर्चा होगी। खास बात यह है कि यह बैठक कमलनाथ ने अपने आवास पर बुलाई है। जिसमें
दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, अजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा भी शामिल होंगे। यह बैठक कल शाम को होगी। जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा भी बनाई जाएगी।
मीडिया विभाग में बदलाव
वहीं इस बैठक से पहले कमलनाथ ने मीडिया विभाग में कुछ बदलाव भी किए हैं। कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग में कमलनाथ ने कुछ नियुक्तियां की है, जिसमें नंदिनी राजावत को प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं रजनीकांत त्रिपाठी को सतना का सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि हनुमान शरण सिंह को सतना ग्रामीण का सोशल मीडिया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा भी अन्य कई कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिली है।