CM Mohan Yadav Targets K Kavitha on Delhi Liquor Scam: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों दूसरे राज्यों में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में सीएम मोहन यादव बीते दिन तेलंगाना के हनमकोंडा में वारंगल में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन पहुंचे। यहां उन्होंने बीआरएस और आम आदमी पार्टी पर दिल्ली शराब घोटाले को लेकर जमकर निशाना साधा है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि बीआरएस के चन्द्रशेखर राव की बेटी के कविता ने पहले तेलंगाना को लूटा, फिर दिल्ली के शराब घोटाले में शामिल हुई।
नमो ड्रोन दीदी छू रही आसमान,
नारी सशक्तिकरण की बन रही पहचान---विज्ञापन---आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में नमो ड्रोन दीदी योजना नारी स्वावलंबन व किसान सशक्तिकरण की वाहक बन रही है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह पहल महिलाओं को सशक्त बनाने और कृषि में आधुनिक तकनीक के… pic.twitter.com/3qQQG8brZz
---विज्ञापन---— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 24, 2024
के कविता पर सीएम मोहन यादव ने कसा तंज
दिल्ली शराब घोटाले मामले में को लेकर चन्द्रशेखर राव और उनकी बेटी के कविता पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीआरएस के कर्ताधर्ता चन्द्रशेखर राव के कारनामों के बारे में मुझसे ज्यादा तो तेलंगाना की जनता जानती होगी। चन्द्रशेखर राव की बेटी दिल्ली शराब घोटाले के मामले शामिल थी, जिसके लिए वह अब में जेल हैं। इसके साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हैरानी की बात तो यह है की इनका मन तेलंगाना को लूटने से नहीं भरा था, तो यह दिल्ली जाकर दूसरी भ्रष्ट पार्टी के साथ शराब घोटाले में शामिल हो गई।
यह भी पढ़ें: MP: नर्सिंग घोटाले में बड़ा खुलासा; 10 कॉलेजों पर उठे सवाल, पते पर नहीं पहुंचा कॉउंसिल का लेटर
विपक्ष पर सीएम मोहन का वार
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने हाल-फिलहाल में जेल गए नेताओं पर भी तंज कसते हुए कहा कि झारखण्ड के मुख्यमंत्री जेल में हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल होकर आए हैं और जमानत पर हैं। दिल्ली शराब घोटाले की आरोपी बीआरएस की कविता जी भी जेल में हैं। वहीं कांग्रेस का राज परिवार तो जमानत पर है ही।