Madhya Pradesh Cabinet Expansion Latest Update: मध्य प्रदेश में कैबिनेट के गठन की तैयारियां चल रही हैं। मोहन सिंह यादव मुख्यमंत्री बने हैं। उनके साथ 2 डिप्टी CM विजय शर्मा और अरुण साव बनाए गए हैं। भाजपा ने नरेंद्र सिंह तोमर को मध्य प्रदेश विधानसभा का अध्यक्ष बनाया है। वहीं अब कैबिनेट का गठन किसी भी समय हो सकता है। दिल्ली में भाजपा के दिग्गज नेताओं और मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव के बीच 12 से 15 नामों पर सहमति बन गई है। मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरे दिख सकते हैं, लेकिन पुराने चेहरों में भाजपा पार्टी के उन दिग्गज नेताओं को एडजस्ट करने की तैयारी में है, जो CM पद के दावेदार थे। हालांकि कुछ नेताओं के लोकसभा चुनाव लड़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी और कौन लोकसभा चुनाव लड़ सकता है, आइए इस पर बात करते हैं…
#MadhyaPradesh : CM Mohan Yadav Meets PM Modi, Amit Shah To Finalise Names Of Cabinet Ministers; Reeti Pathak, Prahlad Patel May Get Berths #MadhyaPradeshNews #MPNewshttps://t.co/f1AibxsrLy
— Free Press Madhya Pradesh (@FreePressMP) December 22, 2023
---विज्ञापन---
कैलाश विजयवर्गीय
– मंत्रिमंडल में बड़ा विभाग दिया जाएगा
– एक से अधिक विभाग सौंपे जा सकते हैं
– लोकसभा चुनाव लड़ाकर दिल्ली में जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है
प्रहलाद पटेल
– मंत्रिमंडल में जगह मिलने के साथ बड़े विभागों की जिम्मेदारी मिलना तय
– प्रदेश में जिम्मेदारी नहीं मिलती तो लोकसभा चुनाव लड़ना तय
– लोकसभा चुनाव जीते तो फिर दिल्ली में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन होंगे Republic Day 2024 समारोह के चीफ गेस्ट, PM मोदी ने खुद भेजा निमंत्रण पत्र
राकेश सिंह
– राकेश सिंह का भी मंत्री बनना तय
– एक से अधिक बड़े विभागों का जिम्मा मिल सकता है
रीति पाठक
– महिला कोटे से मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह
– महिला, युवा या शिक्षा क्षेत्र के विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है
– मंत्री नहीं बनाए जाने पर लोकसभा का टिकट पक्का
यह भी पढ़ें: ‘नई संसद के बाथरूम ‘भयानक’, अब मैं और क्या बताऊं’; Jaya Bachchan ने राज्यसभा में फिर दिखाए तल्ख तेवर
राव उदय प्रताप सिंह
– मंत्रिमंडल का प्रमुख चेहरा बनने की उम्मीद
– मंत्री बनने पर खनिज जैसा प्रमुख विभाग मिलने की उम्मीद है
– लोकसभा चुनाव लड़ाने की भी अटकलें चल रही हैं
गोपाल भार्गव
– मंत्रिमंडल का प्रमुख चेहरा हो सकते हैं
– लोकसभा चुनाव लड़ने की भी अटकलें हैं