---विज्ञापन---

MP में चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, विधायक ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के इस्तीफों का दौर भी जारी है। बीजेपी के एक विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिससे सियासी बाजार गर्म हो गया है। बताया जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। विधायक ने इस्तीफा देकर सिंधिया समर्थकों […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 31, 2023 14:58
Share :
mp assembly election
bjp mla virendra raghuvanshi resigns

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के इस्तीफों का दौर भी जारी है। बीजेपी के एक विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जिससे सियासी बाजार गर्म हो गया है। बताया जा रहा है कि वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। विधायक ने इस्तीफा देकर सिंधिया समर्थकों पर कई आरोप लगाए हैं।

वीरेंद्र रघुवंशी ने दिया इस्तीफा

शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थकों पर बड़े आरोप लगाए हैं। इस्तीफा देने के बाद विधायक ने कहा कि वह अपनी क्षेत्र की जनता से बातचीत के बाद ही आगे का फैसला लेंगे। विधायक का कहना है कि पूरे ग्वालियर-चंबल में कई कार्यकर्ता हैं, जिनकी उपेक्षा लगातार नए भाजपाई कर रहे हैं। इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं। बता दें कि वीरेंद्र रघुवंशी दो बार के विधायक हैं।

कांग्रेस में सकते हैं शामिल

बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद इस बात की अटकलें भी शुरू हो गई है वह जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। खास बात यह है कि वीरेंद्र रघुवंशी कभी सिंधिया समर्थक माने जाते थे। 2007 में वह कांग्रेस की तरफ से ही उपचुनाव जीते थे। लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव के समय वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिसकी वह सिंधिया से नाराजगी ही बताई गई थी। जबकि 2018 में वह सिंधिया समर्थक प्रत्याशी को हराकर ही विधायक बने थे। लेकिन अब वह फिर से सिंधिया की वजह से बीजेपी छोड़ रहे हैं।

यह हो सकती है इस्तीफा देना की वजह

दरअसल, वीरेंद्र सिंह रघुवंशी के कांग्रेस से इस्तीफा देने की एक और वजह सामने आ रही है। 2017 के उपचुनाव में कोलारस विधानसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक महेंद्र सिंह यादव चुनाव जीते थे। लेकिन 2018 के चुनाव में वीरेंद्र रघवुंशी ने महेंद्र सिंह यादव को हरा दिया। लेकिन जब सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए तो महेंद्र सिंह यादव भी बीजेपी में आ गए। अब महेंद्र सिंह यादव बीजेपी की तरफ से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच चल रही सियासी तकरार भी इस्तीफे की वजह मानी जा रही है।

ये भी देखें: Madhya Pradesh Elections 2023 : चुनाव से पहले एमपी बीजेपी को बड़ा झटका

First published on: Aug 31, 2023 02:24 PM
संबंधित खबरें