---विज्ञापन---

50 फीसदी कमीशन मामले में BSP की एंट्री, मायावती ने MP के साथ राजस्थान-छत्तीसगढ़ का मुद्दा उठाया

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश की सियासत में 50 प्रतिशत कमीशन का मुद्दा जोर पकड़ता नजर आ रहा है। पहले कांग्रेस ने बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरा तो शिवराज सरकार के मंत्रियों ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया। वहीं अब इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की एंट्री भी हो गई है। बसपा प्रमुख […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 14, 2023 12:57
Share :
mp politics
mp assembly election

MP Assembly Election: मध्य प्रदेश की सियासत में 50 प्रतिशत कमीशन का मुद्दा जोर पकड़ता नजर आ रहा है। पहले कांग्रेस ने बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरा तो शिवराज सरकार के मंत्रियों ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया। वहीं अब इस मामले में बहुजन समाज पार्टी की एंट्री भी हो गई है। बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी निशाना साधा है।

राजस्थान-छत्तीसगढ़ पर भी उठाए सवाल

मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘मध्य प्रदेश सरकार में 50 प्रतिशत कमीशनखोरी के आरोप को लेकर कांग्रेस व भाजपा के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप, मुकदमों आदि की राजनीति से कमरतोड़ महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, शोषण-अत्याचार आदि जनहित से जुड़े ज्वलन्त मुद्दों का चुनाव के समय पीछे छूट जाना कितना उचित? ऐसा क्यों?’

मायावती ने लिखा ‘बीजेपी-शासित मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि कांग्रेस के राजस्थान व छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार अहम मुद्दा, किन्तु इनकी जनविरोधी नीतियों व विकास के हवाहवाइ दावों के कारण सर्वसमाज के गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिला असुरक्षा आदि का त्रस्त जीवन इन तीनों राज्यों में असली चुनावी मुद्दे हैं।’

BSP अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव

बीएसपी इन तीनों राज्यों में भाजपा व कांग्रेस सरकारों के खिलाफ जनहित व जनकल्याण के खास मुद्दों को लेकर अकेले अपने बूते पर विधानसभा का यह चुनाव लड़ रही है, जिसके लिए उम्मीदवारों के नाम भी स्थानीय स्तर पर घोषित किए जा रहे हैं। पार्टी को भरोसा है कि वह अच्छा रिजल्ट हासिल करेंगी।

बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश में आठ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर दी है। बसपा इस बार पूरी ताकत के साथ एमपी में चुनाव लड़ रही है। खास बात यह है कि इस बार मायावती के भतीजे आकाश चुनाव अभियान को लीड कर रहे हैं। ऐसे में बसपा कैसा प्रदर्शन करती है, यह देखना अहम होगा।

ये भी देखें: ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत CM Shivraj ने 75 लाड़ली बहनों के साथ किया पौधारोपण

First published on: Aug 14, 2023 12:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें