MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं। लेकिन इन तैयारियों में बहुजन समाज पार्टी बीजेपी और कांग्रेस से भी आगे निकलती दिखाई दे रही है। क्योंकि बीएसपी ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना तक शुरू कर दिया है। बसपा ने एक सीट पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। जबकि दो सीटों पर भी नाम तय कर दिए हैं।
इस सीट पर प्रत्याशी का ऐलान
मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने विंध्य अंचल की सतना जिले की रामपुर बघेलान विधानसभा सीट पर आगामी चुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। बसपा ने यहां रिटायर्ड नायब तहसीलदार मणिराज सिंह को प्रत्याशी बनाया है। जबकि उन्हें ही सीट के प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी गई है। सतना में बसपा के जिला अध्यक्ष रामपाल साकेत ने पत्र जारी करके उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया है। जिसके बाद यहां प्रत्याशियों को चुनावी तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए गए हैं।
रामपुर बघेलान में जीत चुकी है बसपा
दरअसल, सतना जिले में बसपा का अच्छा प्रभाव माना जाता है। खास बात यह भी है कि रामपुर बघेलान सीट पर बसपा जीत भी हासिल कर चुकी है। रामलखन पटेल इस सीट से बसपा के टिकट पर जीतकर आए थे। हालांकि बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। ऐसे में अब बसपा ने यहां मणिराज सिंह पर दांव लगाया है। बसपा ने यहां प्रत्याशी की घोषणा करके बीजेपी और कांग्रेस के लिए भी चुनौतियां खड़ी कर दी हैं।
सतना-मैहर में भी प्रत्याशियों के नाम तय
बताया जा रहा है कि बसपा ने सतना और मैहर विधानसभा सीट पर भी प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। जिनमें सतना में अनिल अग्रहरि शिवा जबकि मैहर में मनीष पटेल को बसपा का टिकट मिलना तय माना जा रह है। दोनों पहले भी इन सीटों से चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि बाद में यह नेता कांग्रेस में शामिल हो गए थे। लेकिन अब इनकी फिर घर वापसी हुई है।