MP Assembly Election: बीजेपी इस बार के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा सक्रिए नजर आ रही है। चुनाव की कमान खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा संभाल रहे हैं। दोनों नेताओं ने दिल्ली में चुनाव को लेकर अहम बैठक की है। जिसमें प्लान बनाया गया है कि एमपी में प्रचार के लिए दूसरे राज्यों के विधायकों को भी उतारा जाएगा।
इन राज्यों को विधायकों किया जाएगा तैनात
अमित शाह और जेपी नड्डा की बैठक में यह प्लान बनाया गया है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र के विधायकों को प्रचार में उतारा जाएगा। इसके लिए 15 अगस्त के बाद विधायकों के प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित करवाएं जाएंगे। जिसमें प्रचार की प्लानिंग के साथ-साथ कांग्रेस की कमजोर कड़ी को भी तलाशने पर काम किया जाएगा।
इसके अलावा चुनाव के लिए जो समीतिया बनाई गई हैं, उनकी समीक्षा की जाएगी और पहली बार टिकट वितरण पर भी चर्चा होगी। नए चुनावी अभियान के साथ क्षेत्रों के आधार पर बड़े नेताओं को भी अब अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ताकि नाराज नेताओं की नाराजगी को भी दूर किया जा सके। बता दें कि रविवार को अमित शाह और जेपी नड्डा ने करीब चार घंटे तक बैठक की है। जिसमें एमपी के कई सीनियर नेताओं से भी चर्चा की गई थी।
कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी की तैयारी
खास बात यह है कि इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में नाराज नेताओं की लिस्ट लंबी है। जिनमें से अब तक कांग्रेस ने बीजेपी के कई नाराज नेताओं को अपने खेमें शामिल किया है। ऐसे में अब बीजेपी भी प्रदेश में कांग्रेस में बड़ी सेंधमारी की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि बीजेपी कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की भी लिस्ट तैयार करवा रही है। जिसमें एजेंट बनने वाले कार्यकर्ताओं की लिस्ट भी शामिल है।
इसके अलावा विधानसभा से प्रमुख तीन कांग्रेस दावेदारों के नाम भी बीजेपी में जुटाने में लगी है। जिनमें नाराज नेताओं को बीजेपी की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। ताकि विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ दिलाया जा सके। खास बात यह भी है कि दोनों ही पार्टियों के नेता लगातार एक दूसरे के नेताओं के संपर्क में होने की बात कहते रहे हैं।
ये भी देखें: MP Election 2023: चुनाव के लिए सक्रिय BJP, Amit Shah के बंगले पर Shivraj Singh chauhan की बैठक