---विज्ञापन---

MP Election: 34 साल बाद दमोह में आएंगे देश के प्रधानमंत्री, आज तीन चुनावी जनसभाओं को करेंगे संबोधित

PM Modi Damoh Visit: पीएम मोदी बुधवार को इमलाई के समीप एक मैदान में दमोह संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Nov 8, 2023 11:01
Share :
MP Assembly Election 2023, PM Narendra Modi Damoh Visit, Narendra Modi, Election News, Madhya Pradesh News, Hindi News, BJP, Damoh News

PM Modi Damoh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आ रहे हैं। इस दौरान वे दमोह में आठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 34 वर्षों बाद यह पहला अवसर होगा, जब पीएम दमोह आ रहे हैं। अभी तक दमोह जिले के इतिहास में यह तीसरी बार होगा, जब कोई प्रधानमंत्री यहां आ रहा है।

---विज्ञापन---

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए लगातार केंद्रीय नेताओं का दौरा हो रहा है। इस बीच पीएम मोदी बुधवार को इमलाई के समीप एक मैदान में दमोह संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम का दमोह में एक घंटे का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। पीएम मोदी सुबह 9:20 पर दिल्ली से रवाना होकर खजुराहो हवाई अड्डे पर उतरेंगे। इसके बाद खजुराहो हवाई अड्डे से 10:35 पर दमोह के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पीएम दमोह, गुना और मुरैना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

आ चुके हैं चौधरी चरण सिंह और चंद्रशेखर

पीएम मोदी से पहले वर्ष 1979 में प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने दमोह आकर उमा मिस्त्री की तलैया में एक जनसभा को संबोधित किया था। वहीं, उसके बाद वर्ष 1989 में प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ने आकर जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र प्रताप सिंह के पक्ष में तहसील ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया था और अब यह तीसरा अवसर होगा, जब 34 वर्षों के बाद किसी प्रधानमंत्री का दमोह आगमन हो रहा है।

यह भी पढ़ें- एमपी में चूहे ने गटकी 60 बोतल शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीएम शिवराज होंगे शामिल

इस दौरान दमोह जिले की चारों विधानसभा दमोह, जबेरा, हटा, पथरिया सहित रहली, बंडा, देवरी, बड़ा मलहरा, पवई, अमानगंज, सागर के प्रत्याशियों के भी मंच पर उपस्थित रहने की संभावना है। वहीं, इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और स्थानीय सांसद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी प्रधानमंत्री की सभा में मौजूद रहेंगे।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान जिस प्रकार से बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। उससे यह तय है कि भाजपा के स्टार प्रचारकों का बुंदेलखंड की विधानसभा सीटों पर विशेष जोर नजर आ रहा है। यही कारण है कि राष्ट्रीय स्तर के सभी नेता यहां तक की प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री सहित मुख्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के सीएम के भी बुंदेलखंड पर लगातार चुनावी दौरे चल रहे हैं।

 

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Nov 08, 2023 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें