MP Assembly Election 2023: इंदौर को भारत के सबसे साफ शहर का तमगा हासिल है। फोटो में दिख रही सड़क को देखकर आप कह सकते हैं कि इस शहर को यह तमगा क्यों दिया गया है? तस्वीर में दिख रही सड़क पीएम मोदी के रोड शो की है। पीएम मोदी ने मंगलवार शाम को यहां एक रोड़ शो निकाला था। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग इस सड़क के दोनों और मौजूद थे। लोगों ने पीएम मोदी पर जमकर पुष्प वर्षा की। ऐसे में पूरी सड़क पर भाजपा के पोस्टर बैनर और पुष्प बिखरे पड़े थे।
पीएम का रोड़ शो खत्म होने के बाद यह रोड़ एकदम चकाचक हो गई। रोड शो के बाद पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि पूरी सड़क को पहले की तरह ही साफ कर दिया जाए। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क को पहले की तरह ही साफ कर दिया। चमचमाती सड़क की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं लोग सोशल मीडिया पर इसे सफाई के मिसाल के तौर पर देख रहे हैं।
On completion of the roadshow in Indore, Madhya Pradesh yesterday, Prime Minister had asked that BJP Karyakartas should ensure that the entire stretch is cleaned quickly, the entire stretch was cleaned up in a matter of hours: Source pic.twitter.com/JOCMLqBDde
— ANI (@ANI) November 15, 2023
---विज्ञापन---
देश का सबसे स्वच्छ शहर है इंदौर
बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेता लगातार चुनाव प्रचार करने एमपी आ रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पीएम मोदी ने तीन बड़ी रैलियों के अलावा एक इंदौर में एक रोड शो भी किया था। गौरतलब है कि इंदौर पिछले 6 साल से देश का सबसे साफ सुथरा शहर होने का खिताब पने नाम कर रहा है। केंद्र की ओर से 2022 में भी इंदौर को यह पुरस्कार मिला था। शहर में हर दिन 1900 टन कचरे का निस्तारण किया जाता है। इससे ना सिर्फ करोड़ों रुपये की कमाई होती है बल्कि बसों के लिए ईंधन भी मिलता है।