नई दिल्ली/भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए जो काम कॉन्ग्रेस ने दो लिस्ट में ही पूरा कर दिया, उसे भारतीय जनता पार्टी चार किश्तों में भी पूरा नहीं कर पाई है। यह अलग बात है कि उम्मीदवारों के नामों का ऐलान पार्टी ने सबसे पहले करना शुरू किया था। असल में मिशन रिपीट इतना आसान नहीं होता। इसीलिए भाजपा नेतृत्व की तरफ से इस राज्य को नाक का सवाल मानकर बड़ा फूंक-फूंककर कदम रखा जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली दरबार में मंथन हुआ। पता चला है कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में बाकी बची 94 विधानसभा सीटों के लिए भी नाम फाइनल कर लिए हैं और अब इनका सिर्फ ऐलान करना बाकी है। उम्मीद है-शनिवार को भाजपा अपनी पांचवीं लिस्ट में इन नामों को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को खत्म कर देगी।
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) की तरफ से देश के पांच राज्याें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस घोषणा के अनुसार 7 नवंबर को मिजोरम में, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को, राजस्थान में 25 नवंबर को और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है। इसके बाद 3 दिसंबर को सभी राज्यों के चुनाव परिणाम एक साथ ही घोषित होंगे। इसी के साथ विभिन्न राजनैतिक पार्टियां भी अपनी तैयारियां कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘नमो भारत’ ट्रेन आम जनता के लिए शुरू, लाजवाब हैं खासियतें
खास बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी सबसे पहले इन तैयारियों में जुट गई थी। 17 अगस्त को पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। दूसरी लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने फैसला किया। इसके बाद तीसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री और सात सांसदों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने के साथ पार्टी ने 39 नामाें का ऐलान किया। फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत 57 उम्मीदवारों की लिस्ट चौथी लिस्ट जारी की गई, जिसमें 25 मंत्रियों को टिकट दिया गया। अब बाकी बची 94 सीटें वो है, जिन पर 9 मंत्रियों और 67 सिटिंग एमएलए को दोबारा चांस देने समेत 27 जगह हार का बदला लेने की भी तैयारी में भाजपा जुटी है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में MP जैसा ड्रामा; गहलोत ने कांग्रेस की लिस्ट से पहले ही कर दिए दौसा की सभी 5 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
इसके लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मंथन हुआ। मध्य प्रदेश से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी भी इसमें उपस्थित रहे। बैठक के बाद जो जानकारी निकलकर आई है, उसके अनुसार सभी सीटों के उम्मीदवार तय हो चुके हैं और शनिवार को यह लिस्ट जारी की जा सकती है। माना जा रहा है कि आखिरी लिस्ट में कई मंत्रियों और 20 से ज्यादा विधायकों की दावेदारी किसी और को मिल सकती है।