MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चल रहे बजट सत्र का प्रश्वकाल हंगामे की भेट चढ़ गया। क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ, जिससे विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी है।
कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ आई अश्विवास प्रस्ताव
वहीं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के खिलाफ अश्विवास प्रस्ताव लेकर आई। जिस पर बीजेपी और कांग्रेस के विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। ऐसे में कांग्रेस में विरोध के चलते भारी हंगामा हो गया और सदन की कार्यवाही 13 मार्च के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का आज पांचवा दिन था। लेकिन कल के दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के विवादित भाषण को लेकर हुई निलंबन की कार्रवाई को लेकर आज भी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने रही। वहीं आज कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव लाई थी, जिस पर वह चर्चा कराने की मांग पर अड़ी हुई थी। लेकिन अब सत्र 10 दिन के लिए स्थगित हो गया है।
57 साल में निलंबन की चौथी कार्रवाई
बता दें कि अब विधानसभा का सत्र 10 दिन बाद शुरू होगा। लेकिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन के बाद आगे की कार्रवाई भी हंगामेदार होने के पूरे आसार बन रहे हैं। क्योंकि मध्य प्रदेश विधानसभा में 57 साल में चौथी बार किसी विधायक के निलंबन की कार्रवाई हुई है। जिस पर हंगामा मचा हुआ है।