---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

MP के 33 स्टेशनों से गुजरेंगी समर स्पेशल 16 जोड़ी ट्रेन, 10 राज्यों का तय करेंगी सफर

गर्मियों की छुट्टियों और यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 16 जोड़ी (कुल 32) समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है। किन अलग-अलग राज्यों तक समर स्पेशल ट्रेन पहुंचेगी, जानिए।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 4, 2025 14:35
MP summer special train news
MP summer special train news

गर्मियों में रेगुलर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के 33 स्टेशनों पर रुकने के साथ ही गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु समेत 10 राज्यों का सफर तय करेंगी। कुछ ट्रेन आज से शुरू हो रही हैं, जबकि कुछ इसी सप्ताह में शुरू होंगी, जो मई-जून तक सतत चलेंगी।

समर स्पेशल ट्रेन

  • 09117-09118 उधना-सुबेदारगंज-उधना स्पेशल ट्रेन
  • 09045-09046 उधना-पटना-उधना स्पेशल ट्रेन
  • 09411-09412 अहमदाबाद-ग्वालियर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
  • 02187-02188 रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल
  • 01663-01664 रानी कमलापति-सहरसा ग्रीष्मकालीन स्पेशल
  • 01667-01668 रानी कमलापति-हडपसर ग्रीष्मकालीन स्पेशल
  • 01601-01602 भोपाल-इटावा-भोपाल अनारक्षित मेला स्पेशल
  • 01053-01054 एलटीटी-बनारस-एलटीटी स्पेशल
  • 01431-01432 पुणे-गाजीपुर सिटी-पुणे स्पेशल

मध्य प्रदेश के इन स्टेशनों पर हाल्ट

भोपाल, बदरवास, रुठियाई, शिवपुरी, नर्मदापुरम, हरदा, विदिशा, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर भोपाल, इटारसी, जबलपुर, गुना, बीना, सतना, कटनी, उज्जैन, मक्सी जंक्शन, मैहर, नागदा जंक्शन, अशोक नगर, मुंगावली, रतलाम, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, पिपरिया, नरसिंहपुर, गाडरवारा, मंडी बामौरा, कोलारस, गंज बासौदा और चाचौड़ा बीनागंज।

---विज्ञापन---

यात्रियों को क्या लाभ होगा?

रेलवे द्वारा चलाई जा रही इन स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। गर्मियों में अक्सर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है, जिससे यात्रियों को समस्या होती है। इन स्पेशल ट्रेनों की वजह से अब यात्रियों को यात्रा के लिए ज्यादा ऑप्शन मिलेंगे और उन्हें टिकट कंफर्म मिलने में आसानी होगी।

टिकट बुकिंग और शेड्यूल कैसे करें?

समर स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) और रेलवे स्टेशनों के रिजर्वेशन काउंटर से की जा सकती है। ट्रेन के शेड्यूल, रूट और टाइम की जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- ‘क्या पता कल मैं रहूं या न रहूं…..’ कथावाचक की भविष्यवाणी अगले दिन हुई सच

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 04, 2025 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें