Mother Saved Her Little Daughter From Accused, भोपाल: आपने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘KGF’ का वो डायलॉग तो सुना ही होगा कि ‘मां इस दुनिया की सबसे बड़ा योद्धा होती है’ ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के भोपाल से सामने आया है। यहां एक महिला ने कक्षा 2 अपनी 8 साल की बेटी को एक दरिंदे की हवस का शिकार बनने से बचाया है। महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC और POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जबरन उतारने लगा बच्ची के कपड़े
ये मामला भोपाल के निशातपुरा का है। अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि कक्षा 2 में पढ़ने वाली उसकी बेटी के मोजे खेलते समय गीले हो गए थे। सोमवार को रात को करीब 11 बजे अपने जूते लेने के लिए घर से बाहर गई थी। उसी समय आरोपी श्याम कृष्णन ने उसे चॉकलेट और आइसक्रीम खिलाने और अपने साथ चलने के लिए कहा। बच्ची ने मना कर दिया, लेकिन आरोपी जबरदस्ती उसे अपने साथ कमरे में ले जाने लगा। कमरे के अंदर वो जबरन बच्ची के कपड़े उतारने लगा। इसके साथ आरोपी बच्ची को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
जब आरोपी बच्ची को निर्वस्त्र कर रहा था, उसी समय बच्ची की मां उसे ढूंढते हुए वहां आ गई और अपनी बेटी दरिंदे के चंगुल से बचा लिया। इसके बाद महिला ने मंगलवार को मामले की शिकायत निशातपुरा पुलिस थाने में की। मां की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, निशातपुरा पुलिस ने श्याम कृष्णन नाम के आरोपी के खिलाफ IPC और POCSO एक्ट के तहत छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: दमोह में 9 साल की मूक-बधिर छात्रा के साथ दुष्कर्म, सरकारी छात्रावास के चौकीदार ने दिया वारदात को अंजाम
रेस्तरां में कूक है आरोपी
नोशातपुरा पुलिस ने बताया कि आरोपी शहर के एक रेस्तरां में कूक का काम करता है। मामले में आगे की जांच जारी है।