---विज्ञापन---

2 महीने तक मरीजों की सेवा करे आरोपी, नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में अनोखी शर्त पर जमानत

MP High Court News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने के मामले में दोषी युवक को इस शर्त पर 2 महीने की अस्थाई जमानत दी है कि उसे हर सप्ताह शनिवार और रविवार को जिला अस्पताल में मरीजों की सेवा करनी होगी। युवक के मां-बाप ने भी कोर्ट में अपने बेटे की हरकत पर शर्मिंदगी जताई।

Edited By : Gaurav Pandey | Updated: May 23, 2024 22:46
Share :
New Criminal Laws 2024 Benefits

बीते दिनों पुणे में हुए हादसे की खबर तो सबने सुनी होगी। मामले में पहले तो 2 लोगों की जान लेने वाले नाबालिग आरोपी को इस शर्त पर जमानत दे दी गई थी कि उसे 300 शब्दों का एक निबंध लिखना होगा। हालांकि बाद में उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। अब इसी से मिलता जुलता एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर में सामने आया है।

जबलपुर में नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने के आरोपी को अनोखी शर्त पर जमानत दी गई है। हाईकोर्ट ने आरोपी के 2 महीने की टेंपरेरी जेल इस शर्त पर दी है कि उसे सप्ताह में 2 दिन (शनिवार और रविवार) को भोपाल जिला अस्पताल में मरीजों की सेवा करनी होगी। हाईकोर्ट ने कहा है कि इसके लिए उसे कोई भुगतान नहीं किया जाएगा।

---विज्ञापन---

‘अपराध गंभीर, लेकिन मौका मिलना चाहिए’

हाईकोर्ट ने युवक के अच्छे बैकग्राउंड और भविष्य को देखते हुए जमानत दी है और कहा है कि अगर इस दौरान इसके आचरण में सुधार देखने को मिलता है तो उसे नियमित जमानत दे दी जाएगी। उच्च न्यायालय ने माना कि छेड़छाड़ एक गंभीर अपराध है लेकिन यह भी कहा कि आरोपी युवक को गलती सुधारने का एक मौका मिलना चाहिए।

पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुई थी एफआईआर

बता दें कि भोपाल की रहने वाली एक नाबालिग ने युवक के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई थी। भोपाल पुलिस ने 4 अप्रैल को युवक को गिरफ्तार कर लिया था। उल्लेखनीय है कि युवक की भोपाल जिला अदालत में दाखिल जमानत याचिका खारिज हो गई थी, जिसके बाद उसने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कौन हैं भरतपुर के पूर्व महाराज विश्वेंद्र सिंह? प्रॉपर्टी विवाद में पत्नी-बेटे को अदालत में घसीटा

ये भी पढ़ें: AAP ने क्यों मिलाया Congress से हाथ? News24 से बातचीत में केजरीवाल ने दिया जवाब

ये भी पढ़ें: Oreo बनाने वाली कंपनी पर लगा 3048 करोड़ का जुर्माना, ट्रेड रोकने पर लिया गया एक्शन

HISTORY

Edited By

Gaurav Pandey

First published on: May 23, 2024 10:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें