---विज्ञापन---

मोदी सरकार के नक्शे कदम पर मोहन सरकार, मिली ये नई जिम्मेदारी

Mohan Sarkar New Responsibility: राजस्व से जुड़े मामलों के निराकरण के लिए महा अभियान छेड़ दिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) के तहत पात्र व्यक्ति लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहें। 

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Aug 1, 2024 15:21
Share :
mp news
mp news

Mohan Sarkar New Responsibility: विधानसभा हो या फिर लोकसभा चुनाव, मध्य प्रदेश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी के सुशासन मॉडल को भरपूर समर्थन दिया है। इसी राह पर प्रदेश की मोहन सरकार भी है। आम जनता से जुड़ी योजनाओं का 100% लाभ वास्तविक लोगों को मिले, इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कई योजनाओं के अमल और निगरानी करने के लिए समितियां बना दी हैं। वहीं, राजस्व से जुड़े मामलों के निराकरण के लिए महा अभियान छेड़ दिया है। नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत पात्र व्यक्ति लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहें और अपात्रों को व्यवस्था से बाहर करने के उद्देश्य से स्मार्ट पीडीएस व्यवस्था लागू की जा रही है। सभी मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से कहा है कि वे हर एक योजना की समीक्षा करें और अगर जरूरत हो तो प्रस्ताव तैयार करें। उधर, प्रशासनिक कसावट के लिए संभागीय प्रभारी नियुक्त करने के साथ थाना, विकासखंड, जिला और डिवीजन की सीमाओं में बदलाव भी किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने बीते दिनों दो दिवसीय सीएम कान्क्लेव में जनहितैषी योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन और सुशासन पर सबसे ज्यादा जोर दिया। मध्य प्रदेश सरकार भी पीएम मोदी के सुशासन की राह पर है। गांव हों या शहर, राजस्व से जुड़े प्रकरण सालों से लंबित रहते हैं। आमजन परेशान होते रहते हैं। इसका असर सरकार की छवि पर भी पड़ता है।

---विज्ञापन---

रेवेन्यू कैंपेन हुआ शुरू

पहली स्टेज में 30 लाख से अधिक प्रकरणों का निराकरण हुआ था, जो बाकी रह गए हैं उन्हें इस स्टेज में पूरा करने का लक्ष्य जिलों को दिया है। पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का लाभ पात्रों को ही मिले, इसके लिए आधार नंबर लिए जा चुके हैं। अब स्मार्ट पीडीएस व्यवस्था लागू की जा रही है। इसमें अगर किसी उपभोक्ता का नाम दो स्थान पर है तो वह पकड़ में आ जाएगा। ऐसे उपभोक्ता जो छह-छह माह से फूड ग्रेन ही नहीं ले रहे हैं, उनके नाम पर उचित मूल्य की दुकान के बाहर चस्पा किए जाएंगे और फिर भी वे नहीं आए तो सूची में नाम हटाकर अन्य को जोड़ा जाएगा। निजी स्कूल संचालक अभिभावकों पर पुस्तक, यूनिफार्म आदि के लिए अनावश्यक बोझ न डालें, इसके लिए अभियान छेड़ा गया। कई जिलों में अतिरिक्त ली गई फीस वापस लौटाई गई।

थाना, जिला और डिवीजन की सीमाएं बदलेंगी

जिला स्तर के मामले अनावश्यक प्रशासकीय प्रक्रिया में न उलझें और विभागों के बीच नियमित हो, इसके लिए अपर मुख्य सचिव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारियों को संभागीय प्रभारी बनाया है। भोपाल में अधिकारियों को बुलाकर बैठक करने के स्थान पर संभागीय मुख्यालयों में मुख्यमंत्री ने स्वयं बैठकें की और इसमें जनप्रतिनिधियों को भी भागीदार बनाया ताकि मैदानी स्तर पर आने वाली कठिनाइयों का मौके पर ही समाधान हो जाए। इसके साथ ही थाना, ब्लाक, जिला और संभागों की सीमाएं भी बदली जा रही हैं ताकि आमजन को सुविधा हो। वर्ष 2025 निवेश वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। निवेशक अलग-अलग अनुमतियों के लिए यहां-वहां न भटकें, इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम को प्रभावी बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री खुद उद्योगपतियों से बात कर रहे हैं, ताकि उन्हें प्रदेश में कोई परेशानी न हो।

---विज्ञापन---

केंद्रीय योजनाओं का शत-प्रतिशत मिले फायदा 

प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से तो योजनाएं संचालन किया हुआ है। केंद्रीय योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ भी मिले, इसके लिए मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संचालन, अमल और निगरानी समितियां बनाई गई हैं। मंत्रियों और अधिकारियों से कहा गया है कि वे स्वयं राज्य और केंद्र सरकार के बजट का अध्ययन करें। एक-एक योजना की समीक्षा करें और देखें कि क्या सभी पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- MP: भवन विकास निगम के बॉर्ड मेंबर के साथ CM मोहन ने की बैठक, विकास पर दी ये सलाह

HISTORY

Written By

Deepti Sharma

First published on: Aug 01, 2024 03:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें