Indore News: देश की राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले आयोजन की तैयारियां तेज हो गई है। खास बात यह है कि इस बीच इंदौर जिले के देपालपुर में आने वाले छोटे से गांव झलारिया में रहने वाली सीताबाई को मोदी सरकार की तरफ से 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है। जिसके बाद से ही पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
जल जीवन मिशन से जुड़ी हैं सीताबाई
बता दें कि मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना सीताबाई जल जीवन मिशन से जुड़ी हैं। जहां वह गांव में नल जल योजना के तहत बनी पानी की टंकी का रखरखाव करने के साथ-साथ मोटर चालू और बंद करने का काम करती हैं। जिसके माध्यम से आज पूरे गांव में घर-घर पानी पहुंच रहा है। ऐसे में सीताबाई महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण बनकर उभरी हैं, जबकि वह गांव की महिलाओं को भी सशक्त बनाने में अहम योगदान निभा रही है।
15 अगस्त के कार्यक्रम में शामिल होंगी
बता दें कि 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले पर देश के प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करेंगे और इसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मध्य प्रदेश से केवल दो महिलाओं का चयन किया गया है, जिसमें देपालपुर के झलारिया गांव की सीताबाई भी शामिल है। सीताबाई जल्द ही दिल्ली रवाना होगी। जहां वह लाल किले की प्राचीर पर होने वाले ध्वजारोहण की साक्षी बनेगी।
मोदी सरकार की तरफ से बुलावा आने के बाद से ही पूरे झलारिया गांव में खुशी की लहर है। गांव में सीताबाई के घर के बाहर लोगों की भीड़ जुटी। क्योंकि गांव वालों का कहना है कि छोटे से गांव की महिला पहली बार दिल्ली में होने वाले 15 अगस्त के कार्यक्रम की साक्षी बनेगी।
वहीं अब गांव की महिला सरपंच रीना जादव एवं सीताबाई को जल जीवन मिशन के अंतर्गत ट्रेनिंग देने वाले भूरालाल छाड़ियां सभी लोग बेहद खुश हैं, क्योंकि उनके बीच से सीताबाई दिल्ली में पहुंचकर स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले समारोह में शामिल होगी।
ये भी देखें: Shivraj Singh Chouhan ने बदली अपनी Facebook प्रोफाइल, लोगों से की ये अपील