विपिन श्रीवास्तव, भोपाल: कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बड़ी बैठक की। जिसके बाद सीएम ने कहा कि एक बार फिर कोविड ने दस्तक दी है, अभी हमारा प्रदेश सुरक्षित है, लेकिन नए वैरिएंट की एंट्री हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विस्तार से बैठक कर निर्देश दिए हैं।
पैनिक होने की जरूरत नहीं
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा- आज मैंने भी कोविड को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की है, लेकिन अभी पैनिक होने की जरूरत नहीं है। किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधान रहना होगा। इसलिए हमने तय किया है कि जिनको अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगी है उन्हें डोज लगवाना शुरू किया जाएगा।
और पढ़िए –मध्य प्रदेश में कोरोना को लेकर अलर्ट, सीएम शिवराज ने बुलाई अहम बैठक
27 दिसंबर को होगी मॉकड्रिल
सीएम ने आगे कहा कि हम 27 दिसंबर को मध्यप्रदेश के अस्पतालों में कोरोना नियंत्रण की मॉकड्रिल करेंगे। ऑक्सीजन दवाईयां और कोविड से निपटने के लिए जितनी आवश्यकता तैयारियां है, वो हम मॉकड्रिल के माध्यम से देख लेंगे। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही कोविड के नियमों का पालन करने की जरूरत है। बूस्टर डोज जरूर लगवाएं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By