---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश

इंदौर में बड़ा हादसा, 2 की मौत, 35 से अधिक लोग घायल, अस्पतालों में जारी हुआ अलर्ट

इंदौर जिले के सांवेर क्षेत्र में चंद्रवतीगंज के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां खेत से लौट रहे किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. 35 से अधिक लोग घायल हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल सांवेर में भर्ती कराया गया है। मौके पर 15 एम्बुलेंस भेजी गईं और अरविंदो व एमवाय अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Oct 13, 2025 23:15
Indore Accident
इंदौर में बड़ा सड़क हादसा

इंदौर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बड़ा हादसा हुआ है. इसमें 2 महिलाओं की मौत की सूचना सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सांवेर में चंद्रवतीगंज के पास यह हादसा हुआ है. 35 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हैं. घायलों को सिविल अस्पताल सांवेर भेजा गया है. 15 एम्बुलेंस घटनास्थल पर रवाना हुई हैं.

सीएमएचओ डॉ माधव हसानी ने कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर अरविंदो अस्पताल और एमवाय अस्पताल को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए. एसडीएम ने बताया कि लगभग 35 किसान खेतों पर काम करने के बाद अपने घर ट्रैक्टर ट्राली से जा रहे थे. इसी दौरान ट्रॉली पलटने के कारण उसमें बैठे सभी लोग घायल हुए हैं.

---विज्ञापन---

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव हसानी ने पुष्टि की कि चिकित्सा दल पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. बताया जा अर्ह है कि तीव्र मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. घटनास्थल पर ही जानी बाई (40) और कमला बाई (50) की मौत हो गई है.

एक नाबालिग ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. अधिकारी दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए घटना की जांच कर रहे हैं

---विज्ञापन---
First published on: Oct 13, 2025 08:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.