Mahakaleshwar Mandir Fire Incident CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में बीते दिन एक बड़ी दुर्घटना हो गई। मंदिर में महाकाल की भस्म आरती के दौरान आग लग गई, जिसमें पुजारी सहित 14 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मौके पर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इंदौर भेजा गया। हादसे की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सारे काम कैंसिल कर दिए और तुरंत घायलों से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद सीएम मोहन यादव ने मुआवजे की घोषणा की।
श्री महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना में जो पुजारी घायल हुए हैं उन्हें देखने के लिए इंदौर होते हुए उज्जैन जा रहा हूं… pic.twitter.com/aLWNCGq8Ah
---विज्ञापन---— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 25, 2024
घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान
जिला अस्पताल में सीएम मोहन यादव ने हर एक घायल से मुलाकात की। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार की इस मामले की अपने स्तर पर जांच करेगी, इसके बाद प्रशासन के जरिए इस पर चर्चा की जाएगी और फैसला लिया जाएगा। इसके साथ सीएम यादव ने कहा कि हादसे में घायल सभी लोगों का सरकार द्वारा देखभाल की जाएगी। इसी के साथ सीएम यादव ने मुआवजे का ऐलान करते हुए कहा कि सभी घायलों को एक-एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Mahakaleshwar Mandir Fire Incident: महाकाल मंदिर में होली पर हुए हादसे का सच आया सामने, आग में झुलस गए थे 14 लोग
राष्ट्रपति और पीएम मोदी जताया दुख
वहीं इस दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री ने भी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले की पूरी जांच करवाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबार ना हो। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना को लेकर दुख व्यक्त किया। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की।