विपिन श्रीवास्तव उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किए गए सड़क मरम्मत कार्य की पोल खुल गई है. बड़नगर मुख्य मार्ग से ग्राम पीपलू और दोतरू को जोड़ने वाली करीब 5.5 किलोमीटर लंबी सड़क के डामर को ग्रामीण अपने हाथों से उखाड़ रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मरम्मत के कुछ ही समय बाद सड़क की डामर परत कागज की तरह निकल रही है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है. वीडियो में ग्राम दोतरू के पूर्व सरपंच दशरथ जायसवाल ने बताया कि सड़क की हालत देखकर घटिया निर्माण स्पष्ट नजर आ रहा है.
तो वही कांगेस नेता राजेंद्र सिंह सोलंकी कांग्रेस कार्यकताओं के साथ मौके पर पहुंचीं,और सरकार से जांच के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
वीडियो कांग्रेस नेता राजेंद्र सिहं सोलंकी
हालांकि बड़नगर तहसील के पीपलू–दोतरू रोड की गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कुमट ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी इस सड़क की गुणवत्ता की जांच कर तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी बीते दो सालों में जर्मनी, स्पेन, दुबई, जापान और इंग्लैंड जैसे कई देशों के दौरे करके आए हैं।
उम्मीद थी कि विदेशों की तरह मध्य प्रदेश में भी विकास होगा, लेकिन यहाँ सिर्फ भ्रष्टाचार का विकास हो रहा है। pic.twitter.com/6DRsXHZmPk---विज्ञापन---— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 29, 2025
आदेश की काफी
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने X पर वीडियो जारी कर लिखा कि मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी बीते दो सालों में जर्मनी, स्पेन, दुबई, जापान और इंग्लैंड जैसे कई देशों के दौरे करके आए हैं.
उम्मीद थी कि विदेशों की तरह मध्य प्रदेश में भी विकास होगा, लेकिन यहाँ सिर्फ भ्रष्टाचार का विकास हो रहा है.










