MP Regional Industry Conclave: मध्य प्रदेश को विकास की यात्रा आगे बढ़ाने के लिए मोहन यादव सरकार लगातार काम कर रही है। इसी के तहत राज्य सरकार ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ का आयोजन कर रही है। यह मोहन यादव सरकार का दूसरा ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ है, जो 20 जुलाई 2024 को सुबह 9 बजे से शुरू होगा। राज्य सरकार द्वारा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक और सूचना केंद्र में किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज निवास स्थित समत्व भवन में जबलपुर संभाग के जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला व डिंडौरी जिलों के उद्यमियों से आगामी 20 जुलाई को जबलपुर में आयोजित होने वाले “रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव” को लेकर वीसी के माध्यम से चर्चा की। @PMOIndia@DrMohanYadav51… pic.twitter.com/b4gcTviM0C
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 18, 2024
शामिल होंगे 3500 से अधिक निवेशक
इस रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्देश्य प्रदेश के क्षेत्रों की क्षमता को बढ़ाना और वहां औद्योगिक विकास करते हुए असमानताओं को दूर करना है। इस सम्मेलन का आयोजन जबलपुर में इसलिए किया जा रहा है ताकि निवेशकों को क्षेत्र की औद्योगिक क्षमताओं और अवसरों से रूबरू करवा कर क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा दिया जा सके। इस सम्मेलन में अलग-अलग इंडस्ट्रीज असोसिएशन के 3500 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसमें देश के वोल्वो आयशर, वैधनाथ समूह, एसआरएफ, बेस्ट कॉर्प, आईटीसी और दावत ग्रुप जैसे इंडस्ट्रीज ग्रुप शामिल है। इसके अलावा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में यूके, फिजी, मलेशिया, जापान, ताईवान और इंडोनेशिया जैसे देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: CM मोहन की सरकार में मध्य प्रदेश ने किया कमाल, इस काम में हासिल किया पहला स्थान
रीजनल सेशन आयोजन
इस कॉन्क्लेव में क्षेत्र की संभावनाओं पर फोकस करते हुए 5 रीजनल सेशन आयोजित किए जाएंगे। इनमें कृषि, फूड- डेयरी प्रोसेसिंग, रक्षा, खनन- खनिज, कपड़ा- परिधान और टूरिज्म शामिल है। इस दौरान इंडस्ट्रीज असोसिएशन, स्टार्टअप्स और रक्षा, कपड़ा- परिधान के विकास पर एक्सपर्ट के साथ गोलमेज पर चर्चा की जाएगी।