CM Shivraj Kamalnath: शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में नई शराब नीति लागू कर दी है। लेकिन इस मुद्द पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आमने-सामने हैं। खुद सीएम शिवराज और कमलनाथ में इस मुद्दे पर तकरार शुरू हो गई है। दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक बयान में मदिरा प्रदेश कहा जिस पर सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर पलटवार किया है।
इस बयान से बढ़ा विवाद
दरअसल, छिंदवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मध्य प्रदेश की नई शराब नीति को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी सरकार ने मध्यप्रदेश की छवि बदलकर ‘मदिरा प्रदेश’ की कर दी है, क्योंकि यह राशन महंगा है, लेकिन शराब सस्ती है।’ कमलनाथ के इसी बयान पर विवाद शुरू हो गया। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर पलटवार किया।
कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश को 'मदिरा प्रदेश' कहकर साढ़े 8 करोड़ नागरिकों और हमारी संस्कृति, परंपरा, संस्कारों का अपमान कर रहे हैं।
भाजपा ने जनभाअवनाओं और माताओं-बहनों के सम्मान को देखते हुए आबकारी नीति बनाई है, आप बताइये कि मुख्यमंत्री रहते हुए आपने क्या किया? pic.twitter.com/F50Ri09KtN
---विज्ञापन---— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 23, 2023
सीएम शिवराज ने साधा निशाना
कमलनाथ के बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश को ‘मदिरा प्रदेश’ कहकर साढ़े 8 करोड़ नागरिकों और हमारी संस्कृति, परंपरा, संस्कारों का अपमान कर रहे हैं।भाजपा ने जनभाअवनाओं और माताओं-बहनों के सम्मान को देखते हुए आबकारी नीति बनाई है, आप बताइये कि मुख्यमंत्री रहते हुए आपने क्या किया?,’
कमलनाथ जी, आपने फैसला किया था कि शराब ठेकेदार उपदुकान खोल सकेंगे। आपने लाइसेंस के नियम आसान बनाये। आपने तय किया कि ऑनलाइन शराब की बिक्री तथा महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान होगी।
भाजपा की नीति नशे को हतोत्साहित करने की है, इसलिए हमने तय किया कि शराब के सभी अहाते बंद होंगे। pic.twitter.com/0xFkd8SKAE
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 23, 2023
‘कमलनाथ जी, आपने फैसला किया था कि शराब ठेकेदार उपदुकान खोल सकेंगे। आपने लाइसेंस के नियम आसान बनाये। आपने तय किया कि ऑनलाइन शराब की बिक्री तथा महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान होगी। भाजपा की नीति नशे को हतोत्साहित करने की है, इसलिए हमने तय किया कि शराब के सभी अहाते बंद होंगे।’
कमलनाथ ने भी किया पलटवार
वहीं सीएम शिवराज के इन आरोपों पर कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए कहा कि ‘मदिरा प्रदेश’ शब्द तो आप ही प्रदेश के लिए उपयोग में लाए थे। आप तो मदिरा प्रदेश के लिए पूरा अभियान चला रहे थे। दिमाग पर जोर डालिए, सब याद आ जाएगा।’ कमलनाथ के अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस के दूसरे नेता भी बीजेपी पर हमलावर हो गए। जिससे यह मामला गर्माता जा रहा है।
नरोत्तम मिश्रा ने भी साधा निशाना
वहीं कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘कमलनाथ को शराब पर बोलने का अधिकार नहीं है। क्योंकि वह महिलाओं के लिए अलग से बार खोलने और शराब की होम डिलीवरी कराने के हिमायती रहे हैं, लेकिन शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में जितनी भी शराब दुकानें नर्मदा किनारे, स्कूलों और मंदिरों के पास थी सभी को बंद करने का फैसला किया है। पिछले 10 सालों में प्रदेश में एक भी नई शराब दुकान नहीं खोली गई है।’
बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बयानों के बाद प्रदेश में सियासत गर्माती नजर आ रही है। क्योंकि बीजेपी के नेता कमलनाथ पर निशाना साध रहे हैं। वहीं कांग्रेस के नेता सीएम शिवराज को टारगेट कर रहे हैं।
इसके अलावा कई शहरों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ के पुतले भी जलाए। बता दें कि शिवराज सरकार नई शराब नीति लेकर आई है। जहां अब प्रदेश में शराब दुकान से शराब खरीदी तो जा सकेगी, लेकिन दुकान में ही बैठकर शराब पी नहीं जाएगी। इसके अलावा प्रदेश में अहाते भी बंद होंगे।