Madhya Pradesh Mohan Yadav Govt: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार हर कोने तक विकास को पहुंचाने का काम कर रही है। इसके साथ ही सरकार प्रदेश की जनता के साथ बेईमानी करने वाले के खिलाफ भी लगातार कर रही है। इन दिनों प्रदेश के खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पूरे राज्य में मिलावट पर रोकथाम को लेकर प्रदेश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस बात की जानकारी देते हुए अयुक्त खाद्य सुरक्षा और नियंत्रक डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले स्तर पर खाद्य सुरक्षा विभाग, समेत नापतौल, राजस्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति, पुलिस, दुग्ध संघ विभाग की संयुक्त टीम बनाई गई है।
व्यापार का हो रहा विस्तार
साथ खड़ी मध्यप्रदेश सरकार‘उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला’ का भव्य आयोजन
1 मार्च से 9 अप्रैल 2024@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@MPIDC@Industryminist1#InvestMP #Vikramotsav2024 #JansamparkMP pic.twitter.com/hVPtMJwJKG— Jansampark MP (@JansamparkMP) February 24, 2024
संयुक्त टीम करेगी नियमित निरीक्षण
विभागों की इस संयुक्त टीम को सरकार की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि इन्हें नियमित निरीक्षण करना है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करनी है। आयुक्त डॉ. खाड़े ने बताया कि इस अभियान में राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों को मार्क करके वहां नियमित जांच और सर्विलेंस प्लान तैयार कर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश की जनता से भी मिलावट के प्रति सतर्क रहने की अपील की गई है। डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि मिलावट की शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 1800112100 जारी किया गया है, उपभोक्ता यहां कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश CM मोहन यादव ने किया नए प्रोजेक्ट का ऐलान, बताया अब किस इलाके का होगा विकास?
जागरूकता अभियान
आयुक्त डॉ. खाड़े ने आगे बताया कि अब स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला और मैजिक बॉक्स के जरिए जांच की जाएगी। हर स्कूल में खाद्य सुरक्षा जागरूकता के लिए विद्यार्थियों का हेल्थ क्लब बनाया जाएगा। वहीं शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई विभागों द्वारा Eat-Right और जन जागरूकता अभियान आयोजित किए जाएंगे।