Mock drills For Covid: केंद्र सरकार (Central Govt) के आह्वान पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी मंगलवार को कोविड-19 (Covid-19) के फैलाव को देखते हुए सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल (Mock Drills) का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्य के सभी अस्पतालों में संसाधनों की जांच की गई।
मॉक ड्रिल के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार की मशीनरी पूरी तरह से तैयार है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं।
स्वास्थ्य सुविधाओं का किया गया आकलन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि राज्य की स्वास्थ्य मशीनरी मजबूत है। किसी भी स्थिति को संभालने के लिए हम तैयार है। उन्होंने बताया कि कोविड -19 मॉक ड्रिल अस्पतालों में कोविड की तत्परता का आकलन करने के लिए की गई है।
वहीं राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में COVID-19 के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की जांच के उद्देश्य से मॉक ड्रिल की गई और अब उसकी समीक्षा भी की गई है। साथ ही मंत्री ने कहा कि कोविड को देखते हुए वह अपना जन्मदिन भी नहीं मनाएंगे।
#COVID19 को लेकर मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने सावधानी रखने की अपील की है, इसलिए मैनें 29 दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
आपसे मेरा निवेदन है कि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर बूस्टर डोज लगवाएं, यही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार होगा। #Corona pic.twitter.com/Jo7HPz9xa1
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) December 27, 2022
भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री
बताया गया है कि राज्य की राजधानी भोपाल में सरकार की ओर से संचालित हमीदिया अस्पताल में मॉक ड्रिल के दौरान मध्य प्रदेश के मंत्री सारंग उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि ड्रिल के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन, आईसीयू, एनआईसीयू, पीकू वार्ड, ऑक्सीजन समर्थित बेड, दवाओं की स्थिति की जांच की गई। इसके अलावा सारंग ने सभी प्रदेशवासियों से COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए अपील की।
मंत्री सारंग ने बताया कि हम केंद्र सरकार के सभी निर्देशों का पालन कर रहे हैं। राज्य के अस्पतालों में कुल 43,000 बेड हैं। हमीदिया अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट पर जीपीएस के जरिए चौबीसों घंटे नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश में अब तक 10,54,918 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 10,776 मौतें शामिल हैं।