---विज्ञापन---

MP में लाड़ली बहना योजना के 1 करोड़ से ज्यादा पंजीयन पूरे, जानिए कब से मिलेंगे 1 हजार रुपए

Ladli Bahna Yojana: शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी लाड़ली बहना योजना के पंजीयन का काम जारी है। प्रदेश में 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के लाड़ली बहना योजना के पंजीयन पूरे हो चुके हैं। जबकि अभी 30 अप्रैल तक पंजीयन का काम चलेगा, ऐसे में यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है। 1 करोड़ से […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Apr 19, 2023 12:10
Share :
Madhya Pradesh Ladli Bahna Yojana
Madhya Pradesh Ladli Bahna Yojana

Ladli Bahna Yojana: शिवराज सरकार की महत्वकांक्षी लाड़ली बहना योजना के पंजीयन का काम जारी है। प्रदेश में 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं के लाड़ली बहना योजना के पंजीयन पूरे हो चुके हैं। जबकि अभी 30 अप्रैल तक पंजीयन का काम चलेगा, ऐसे में यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है।

1 करोड़ से ज्यादा पंजीयन

मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की लॉन्चिंग के बाद से ही पंजीयन का काम जारी है। प्रदेश में लगातार पंजीयन का काम जारी है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस योजना की लगातार समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच प्रदेश में 1 करोड़ से ज्यादा फॉर्म कंप्लीट हो चुके हैं। क्योंकि एमपी में लाड़ली बहना योजना के लिए महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

---विज्ञापन---

30 अप्रैल तक होगा पंजीयन

लाड़ली बहना योजना के पंजीयन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू हुई थी, जबकि पंजीयन की प्रक्रिया अभी 30 अप्रैल तक चलेगी। फिलहाल 1 करोड़ 52 हज़ार 223 महिलाओं ने अपना पंजीयन योजना में करवाया है, जबकि आगे इसकी संख्या और बढ़ने की संभावना है। जिसमें सबसे ज्यादा 10,75,000 महिलाओं ने भोपाल संभाग में पंजीयन करवाया है।

10 जून से आएगा पैसा

खास बात यह है कि 10 जून से प्रदेश की महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना की पहली किस्त आनी शुरू हो जाएगी। यानि 10 जून हर महीने महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए डाले जाएंगे। बता दें कि यह योजना शिवराज सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना मानी जा रही है, खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसकी मॉनिटिरिंग कर रहे हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: Apr 19, 2023 12:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें