---विज्ञापन---

खजुराहो नृत्य समारोह को हुए 50 साल, धूमधाम से मनाई जाएगी स्वर्ण जयंती, जानें क्या है सेलिब्रेशन प्लान?

MP Khajuraho Dance Festival Celebration Special: इस साल खजुराहो नृत्य समारोह में पहली बार स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। 

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 3, 2024 13:36
Share :
Madhya Pradesh Khajuraho dance festival
खजुराहो नृत्य समारोह

MP Khajuraho Dance Festival Celebration Special: मध्य प्रदेश के वर्ल्ड फेमस टूरिस्ट प्लेस खजुराहो में आयोजित होने वाले खजुराहो नृत्य समारोह की एक बड़ी खबर सामने आई है। इस साल खजुराहो नृत्य समारोह को 50 साल पूरे हो जाएंगे। समारोह की स्वर्ण जयंती के मौके पर खजुराहो में पहली बार स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल होगा, जो 20 से लेकर 26 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान एडवेंचर लवर्स आसमान में उड़ने के रोमांच का भरपूर अनुभव ले पाएंगे। जानकारी के अनुसार, यहां स्काई ड्राइविंग के दौरान लोगों को 10 हजार फीट की ऊंचाई से खजुराहो की धरोहर पुरातात्विक उत्कृष्टता को देखने का मौका मिलेगा।

 सेलिब्रेशन में क्या है खास?

50वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में नृत्य और कला के असीम संगम के जरिए सांस्कृतिक प्रदर्शन की विरासत को दिखाया जाएगा। इसके लिए आयोजकों की तरफ से खास तैयारियां की जा रही हैं। इसी के तहत स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा, जिसके जरिए मध्य प्रदेश के खास पकवानों को प्रदर्शित किया जाएंगी। इसके साथ ही खजुराहो की सांस्कृतिक को बढ़ावा देते हुए कई और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसके जरिए खजुराहो को और एक्सप्लोर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने शिवराज की किस परंपरा को बदला? जिस पर कांग्रेस हुई हमलावर

साल 1975 में हुई समारोह की शुरुआत 

मालूम हो कि खजुराहो नृत्य समारोह की शुरुआत साल 1975 में की गई थी। इस समारोह का जनक संस्कृति विभाग अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी है। पिछले 50 सालों से अकादमी इस समारोह का आयोजन कर रही है। इस समारोह में देशभर से प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय नर्तकों की प्रतिभा देखने को मिलती है। खजुराहो नृत्य समारोह में शामिल होना देश के हर शास्त्रीय नर्तक का सपना होता है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Feb 03, 2024 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें