विपिन श्रीवास्तव, इंदौर: वह मूलतः महिदपुर उज्जैन के रहने वाली थी और अपने ऊंचे ख्वाबों और एक्ट्रेस बनने के शौक के चलते मुंबई चली गई।
उन्होंने मुंबई में विभिन्न तरह के सीरियल करने के साथ ही बिग बॉस में भी पार्टिसिपेट किया। उसके बाद वह जयपुर चली गईं और जयपुर में रहने के बाद पिछले 1 साल से इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में रह रही थीं।
काफी देर से बंद था दरवाजा
वहीं मृतका वैशाली ठक्कर के साथ उसका छोटा भाई और पिता भी रहते थे, जहां पिता का खुद का व्यवसाय बताया जा रहा है तो वहीं छोटा भाई भी किसी व्यवसाय से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकलीं तो पिता ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थीं।
पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट
इसके बाद पिता ने पूरे मामले की सूचना तेजाजी नगर पुलिस को दी। वहीं तेजाजी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका की बॉडी को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया। वहीं मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें प्रेम प्रसंग के साथ ही विभिन्न तरह की परेशानियों का जिक्र है। पुलिस को वैशाली की पर्सनल डायरी से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि पड़ोस में रहने वाले पूर्व प्रेमी से बहुत परेशान थी।
फिलहाल, पुलिस ने सुसाइड नोट को जप्त कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं तेजाजी नगर थाना प्रभारी आरडी कनावा का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतका का सुसाइड नोट जब्त करने के साथ ही मोबाइल भी जप्त कर लिया है। वहीं परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं।