MP Global Investors Summit: मध्य प्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन के बाद अब ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की शुरुआत हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इस कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा भी है, जिसमें सीएम ने सभी को प्रदेश में निवेश करने की बात कही। खास बात यह है कि कई बडे़ उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में निवेश करने की बात कही है।
और पढ़िए –बिल्डर और कंपनी पर मुकदमा दर्ज, लिफ्ट हटाते समय 25वीं मंजिल से गिरकर हुई थी इंजीनियर की मौत
पीएम मोदी ने एमपी की तारीफ
मध्य प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। मध्य प्रदेश मप्र आस्था और आध्यात्म से लेकर पर्यटन, स्किल डेवलपमेंट और एजुकेशन में अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है। पीएम ने कहा कि आजादी का अमृत कॉल शुरू हो चुका है, इसलिए हम सब मिलकर भारत को विकसित बनाने में जुटे हैं।’
एमपी आपको निराश नहीं होने देगा
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि ‘ये ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट वाकई में ग्लोबल है, सारी दुनिया एक परिवार है। दुनिया भर के 84 देश से आए हुए लोगों का मैं मध्य प्रदेश में स्वागत करता हूं। आप मध्य प्रदेश में निवेश करिए क्योंकि एमपी आपको निराश नहीं होने देगा। एक जमाना था जब मध्य प्रदेश बीमारू राज्य कहा जाता था, एक बार मैंने अमेरिका में कहा था कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से ज्यादा बेहतर हैं, उस पर लोगों ने बहुत ज्यादा हल्ला भी मचाया था। लेकिन कल प्रवासी भारतीयों ने खुद कहा की इंदौर की सड़कों लंदन वालों से भी ज्यादा अच्छी हैं।’
सीएम सिवराज ने कहा कि ‘हम दिन और रात काम कर रहे है, यहां जो इन्वेस्टर आये हैंवो मैप पर हाथ रखकर बता दें कौन सी जमीन चाहिए, हम 24 घंटे में वो जमीन आपको आवंटित करके देंगे, क्योंकि एमपी शांति का टापू है, जहां बिजनेस करने के लिए सबकुछ हैं।’
मध्य प्रदेश में मैनपावर की कमी नहीं
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘स्किल्ड मैनपावर की मध्य प्रदेश में कोई भी कमी नहीं है, जो मध्य प्रदेश आता है यही का होकर रह जाता रहा है। हम सब कुछ सहयोग करने का काम करते हैं, हमारे पूरे मंत्री और ब्यूरोकैसी आपका हर वक्त सपोर्ट करते हैं, हम आपको परेशान किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे, मैं केवल CM नहीं मध्य प्रदेश का CEO भी हूं, इसलिए आपको हर सुविधा यहां मिलेगी।’
IT की अगली डेस्टिनेशन एमपी है
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘IT की अगली डेस्टिनेशन एमपी है, धरती पर तो छोड़िए, हम पानी की सतह पर भी सोलर पैनल बिछा रहे है। मध्य प्रदेश के लिए हम पूरी मेहनत कर रहे हैं। मध्य प्रदेश मेरा मंदिर यहां रहने वाली जनता मेरी भगवान है, जब तक मेहनत करूंगा तब तक मध्य प्रदेश दुनिया का सबसे बेहतर राज्य ना बना जाये। क्योंकि शिवराज को थकने का कोई हक नहीं है, निवेश के खोले हैं द्वार आपका स्वागत बारंबार, आप यहां निवेश करिए एमपी आपको निराश नहीं होने देगा। ‘
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें