---विज्ञापन---

मध्य प्रदेश के किसान ने खेतीबाड़ी छोड़ शुरू किया फार्मिंग से ही जुड़ा एक बिजनेस, आज कमा रहा लाखों रुपये

Madhya Pradesh Farmer Success Story: किसान ने बताया कि उन्होंने परंपरागत खेती को छोड़कर वीएनआर अमरूद का बगीचा लगाया। आज वह बगीचे से हर साल लाखों रुपये कमा रहे हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 22, 2024 16:40
Share :
Madhya Pradesh Farmer Success Story
किसान के सफलता की कहानी

Madhya Pradesh Farmer Success Story: आपने वह कहावत तो सुनी होगी कि ‘परिवर्तन ही संसार का नियम है’ और जो व्यक्ति समय के साथ बदलना सीख जाता है, उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर के ग्राम ऐंतहार में रहने वाले एक किसान ने परंपरागत खेती को छोड़कर वीएनआर अमरूद बागवानी शुरू की और अब उसी से लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं।

परंपरागत खेती को छोड़कर शुरू की बागवानी

इन दिनों देश के किसानों में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देते हुए देश के कई किसान अपनी परंपरागत खेती को छोड़कर बागवानी कर रहे हैं और लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। इन्हीं लखपति किसानों की सूची में ग्राम ऐंतहार के रहने वाले किसान डीपी शर्मा भी शामिल हो गए हैं। किसान डीपी शर्मा वीएनआर अमरूद के बगीचे से हर साल लाखों रुपये कमा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में एजुकेशन सिस्टम बदलेगा, मोहन यादव सरकार ने प्लान तैयार किया, जानें क्या होंगे फायदे?

सफलता की कहानी किसान की जुबानी

किसान डीपी शर्मा ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र और उद्यानिकी विभाग से मिले सुझाव से उन्होंने परंपरागत खेती को छोड़कर वीएनआर अमरूद का बगीचा लगाया। आज उनके इस बगीचे में 550 अमरूद पेड़, 100 करौंदा के पौधे, 50 नींबू के पेड़ और 11 कटहल पेड़ हैं। डीपी शर्मा ने बताया कि उनके बगीचे में उद्यानिकी विभाग भिंड की तरफ से ड्रिप इरिगेशन सिस्टम भी लगवाया गया है। बता दें कि ड्रिप से पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी और खाद देने में मदद मिलती है। किसान डीपी शर्मा ने बताया है कि आज बगीचे में वीएनआर अमरूद की पैदा बहुत ज्यादा है, एक अमरूद का वजन 400 ग्राम से लेकर 650 ग्राम तक है। डीपी शर्मा के मानने तो बागवानी में पानी की काफी बचत होती है। इसलिए बागवानी करना खेती के मुकाबले में एक अच्छा विकल्प है।

First published on: Feb 22, 2024 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें