---विज्ञापन---

MP के महाविद्यालयों इस तारीख शुरू होंगे एडमिशन, मेरिट के आधार पर मिलेगा प्रवेश

MP News: मध्य प्रदेस में उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि 25 मई से कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसके बाद इस साल 12वीं पास करने वाले छात्र अब प्रवेश की तैयारियों में जुट गए […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: May 20, 2023 18:20
Share :
colleges Students admission, education news

MP News: मध्य प्रदेस में उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी है। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि 25 मई से कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसके बाद इस साल 12वीं पास करने वाले छात्र अब प्रवेश की तैयारियों में जुट गए हैं।

ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा से संबंधित सभी 1304 से अधिक शासकीय और निजी महाविद्यालयों में अकादमिक-सत्र 2023-24 के लिए 25 मई से प्रवेश प्रारंभ होंगे। प्रवेश प्रक्रिया में एक मुख्य चरण और तीन सीएलसी राउंड होंगे। प्रवेश प्रक्रिया epravesh.mponline.gov.in के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन होगी। विद्यार्थियों को अपने दस्तावेज के सत्यापन के लिए महाविद्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। इस वर्ष स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए भी ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। अधिभार का लाभ लेने वाले आवेदकों का भी हेल्‍प सेन्‍टर द्वारा ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा।

---विज्ञापन---

स्टॉफ को दिया जा रहा प्रशिक्षण

मंत्री ने बताया कि ई-प्रवेश के लिये मार्गदर्शिका जारी की जा रही है। प्रवेश प्रक्रिया स्टूडेंट फ्रेंडली बनाने एवं सुचारू संचालन के लिए 1200 प्राध्यापकों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को प्रशासन अकादमी से ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षित प्राध्यापक मास्टर ट्रेनर के रूप में कॉलेज के अन्य स्टाफ को प्रशिक्षण दे रहे हैं। ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

2 लाख 13 हजार सीटों पर होंगे प्रवेश

इस बार मध्य प्रदेश में पीजी की 2 लाख 13 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन ई-सत्यापन प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। नामांकन के आधार पर प्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों से संबंधित विद्यार्थियों का डाटा सीधे पोर्टल पर प्राप्त होगा। इस प्रक्रिया में दस्तावेजों का सत्यापन आसान होगा।

---विज्ञापन---

प्रदेश के बाहर या अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, जिनका डाटा एमपीऑनलाइन पर डाटा उपलब्ध नहीं है, सिर्फ वे ही अपने दस्तावेज अपलोड करेंगे। विद्यार्थी पंजीयन करते समय माध्यमिक स्तर पर प्रदान की गई स्कॉलरशिप का आईडी भी दर्ज करेंगे। एक विद्यार्थी अधिकतम 15 महाविद्यालय के लिए चॉइस फिलिंग कर सकेगा। छात्राओं को पंजीयन शुल्क से छूट रहेगी।

लाड़ली लक्ष्मी योजना का मिलेगा लाभ

मंत्री मोहन यादव ने बताया कि इस साल लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को स्नातक में प्रवेश लेने पर 2 समान किस्तों में 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का शिक्षण शुल्क उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।

HISTORY

Written By

Arpit Pandey

First published on: May 20, 2023 06:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें