Madhya Pradesh CM Oath Ceremony Update: मध्यप्रदेश में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजधानी भोपाल स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। आज सुबह 11ः30 बजे राज्यपाल मंगु भाई पटेल नए सीएम मोहन यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। मोहन यादव के अलावा दो डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी शपथ लेंगे। वहीं मंत्रियों का शपथ ग्रहण बाद में राजभवन में आयोजित किया जाएगा।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। बता दें कि कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे भोपाल पहुंचेंगे। यहां मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले शपथ विधि कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीधे रायपुर पहुंचेंगे। जहां छत्तीसगढ़ की नई सरकार के शपथ विधि में शामिल होंगे।
#WATCH | Madhya Pradesh CM -designate Mohan Yadav along with former CM Shivraj Singh Chouhan and other BJP leaders took stock of preparations for the oath-ceremony in Bhopal today
Former CM Chouhan says, "It is my duty to ensure proper preparations for the oath-ceremony." pic.twitter.com/uadxJtNw2O
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 12, 2023
पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा भाजपा शासित राज्यों के सीएम भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार, असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, नागालैंड के नेफयू रियो कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ेंः मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद उज्जैन में क्यों नहीं गुजार सकते रात?
बता दें कि एमपी के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को चुनाव हुए थे। जिसके परिणाम 3 दिसंबर को जारी हुए थे। प्रदेश में एक बार फिर भाजपा ने 230 में से 164 सीटें जीती। वहीं पिछले चुनाव में 114 सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस चुनाव में 64 सीटों पर सिमट गई। इसके बाद केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को एमपी का नया सीएम चुन लिया गया। वहीं राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम चुना गया।