CM Mohan Yadav Targets Congress: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को ताल नगर में रोड शो का आयोजन किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को कई मुद्दों आड़े हाथ लिया। सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को राम विरोधी भी बताते हुए कहा कि कई सालों तक प्रभु श्रीराम के काम में अड़ंगा लगाने वाले अब राम की भक्ति कर रहे है।
LIVE: लोकसभा उज्जैन के अंतर्गत तराना विधानसभा में आयोजित जनसभा में सहभागिता #ModiKiGuarantee #AbkiBaar400Paar
https://t.co/6GSN5rLxX5---विज्ञापन---— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 6, 2024
सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर वार
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में बाबा महाकाल मुस्कुरा रहे हैं, अयोध्या में प्रभु श्रीराम मुस्कुरा रहे हैं, अब भगवान कृष्ण अपने गो भक्तों को मथुरा बुला रहे हैं। इतना ही नहीं सीएम मोहन यादव ने आलोट नाके पर पहुंचकर नुक्कड़ सभा में भी हिस्सा लिया। नुक्कड़ सभा में सीएम ने कांग्रेस की शिशुपाल से तुलना करते हुए कहा कि कांग्रेस व विपक्ष के नेता भाजपा को दिन-रात गाली दे रहे हैं। आप इनके पाप का घड़ा भरने वाला है। सीएम मोहन ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भी शिशुपाल की सौ गालियां सुनी, जैसे ही सौ गाली पूरी हुई। शिशुपाल का काम तमाम कर दिया।
यह भी पढे़ं: कांग्रेस पर भड़के सीएम मोहन यादव, आंतकी हमले को बताया था ‘भाजपा का स्टंट’
अतिथि शिक्षकों ने सौंपा सीएम को ज्ञापन
सीएम मोहन यादव ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता 24 कैरेट सोने से बने हुए हैं। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने उज्जैन से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के लिए वोट की अपील की। इस मौके पर प्रदेश के अतिथि शिक्षकों ने सीएम मोहन यादव को ज्ञापन देकर नियमिति कारण की मांग की।