CM Mohan Yadav Attack On Congress: जम्मू कश्मीर में रविवार को हुए आतंकवादियों के हमले को लेकर सियासत काफी तेज हो गई। कांग्रेस की तरफ से जम्मू कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले को ‘भाजपा का स्टंट’ बताया जा रहा है। वहीं कांग्रेस के इस बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पलटवार किया है। सीएम मोहन यादव ने कांग्रेसी नेताओं को करारा जवाब देते हुए कहा कि सेना की शहादत पर कांग्रेस का भाव ही गलत है। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें राजनीति को कम से कम सेना से अलग रखना चाहिए।
हमें गर्व है अपने बहादुर जवान विक्की पहाड़े जी पर जो अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर बलिदान हो गये।
---विज्ञापन---यह कायराना हरकत करने वालों को इसका परिणाम भुगतना होगा।
मैं वीर जवान को विनम्र श्रद्धांजलि देता हूँ और परमपिता परमेश्वर से कामना करता हूं कि वह अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान… pic.twitter.com/RWDePK0b6r
---विज्ञापन---— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 6, 2024
कांग्रेस पर भड़के सीएम मोहन यादव
कांग्रेस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौर में देश ने 40 हजार हत्याएं सहन की थी और हजारों बहनों को मंगलसूत्र खोने पड़े थे। सेना ने पुरुषार्थ, पराक्रम करके एक बार नहीं बल्कि 2-2 बार देश का मान-सम्मान बढ़ाया। इसी वजह से पूरे देश से आतंकवादी घटनाएं खत्म हो गई।
यह भी पढे़ं: आंतकी हमले में जवान के शहीद होने पर बोले CM मोहन यादव- उनको इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी
सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर वार
उन्होंने कांग्रेस सरकार पर वार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कांग्रेस के नेता कहते थे कि पाकिस्तान से आतंकवादी आ रहे हैं, हम क्या करें? उस समय भारत सिर्फ पाकिस्तान से बात करता था। पाकिस्तान लातों के भूत बातों से नहीं मानता है। उनसे क्या बात करेंगे। उनको घर में घुसकर मारना पड़ता है। 2-2 बार आतंकवादियों को मार के आए तो ये घटनाएं कंट्रोल में आई थीं। इसके बाद मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को जड़ समाप्त कर दिया। इसके बाद आतंकवाद की छुटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरे देश में शांति और भाईचारा का जो वातावरण बना है। कांग्रेस के कायरता के कारण से देश ने 40 हजार हत्याएं सहन की हैं और इसी चक्कर में हजारों बहनों के मंगलसूत्र टूटते गए।