Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। सीएम मोहन यादव पार्टी के स्टार प्रचारक होने के नाते प्रदेश के विभिन्न हिस्सों मे आयोजित हो रहे चुनावी सभाओं में शामिल हो रहे हैं। हालांकि इसी तहत मुख्यमंत्री मोहन यादव शुक्रवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सब ने तय कर लिया है। छिंदवाड़ा में कमल खिल कर रहेगा।
‘एक बार फिर, मोदी सरकार’ के संकल्प को सिद्ध करती बालाघाट, छिंदवाड़ा और मंडला की जनता का प्रेम और आशीर्वाद प्राप्त कर मन प्रसन्न है। इस स्नेह के लिए आपका हृदय से आभार !
---विज्ञापन---आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने सदैव देश के साथ मध्यप्रदेश के विकास और कल्याण को प्राथमिकता दी है।… pic.twitter.com/D4AT9GK2kf
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 12, 2024
---विज्ञापन---
छिंदवाड़ा में सीएम मोहन की दहाड़
सीएम मोहन यादव ने जनता से कहा कि आज तक छिंदवाड़ा के व्यक्ति को यहां का सांसद क्यों नहीं मिला। आज तक छिंदवाड़ा के जितने भी सांसद बने, वह सब बाहर के है। इसके साथ ही उन्होंने छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विवेक ‘बंटी’ साहू के बारे में बात करते हुए कहा कि बंटी अकेला नहीं है, छिंदवाड़ा का बच्चा-बच्चा बंटी के साथ है। इसी के साथ सीएम यादव ने कहा कि ‘अबकी बार छिंदवाड़ा पार’। उन्होंने आगे कहा कि वह सभी को आश्वस्त करना चाहते है कि, छिंदवाड़ा के लोगों की जो भी मांग होगी, उसे भाजपा की सरकार पूरा करेगी।
यह भी पढ़ें: चाहे कुछ करो, बच्चे की जान बचाओं… 70 फीट गहरे बोरबेल में बच्चे के गिरने से भड़के CM मोहन यादव
ऐसे होगा छिंदवाड़ा का विकास
सीएम मोहन यादव ने आगे कहा कि छिंदवाड़ा के विकास के लिए भाजपा सरकार जरूरी है। आने वाले समय में यहां बड़ा एयरपोर्ट बनेगा और बड़े कारखाने खोले जाएंगे। इसके अलावा छिंदवाड़ा के सतपुड़ा रिजर्व फॉरेस्ट का एक दरवाजा खोला जाएंगा, जिसके साथ पर्यटन की एक नई संभावना भी खुलेगी। इससे बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब ने तय कर लिया है। छिंदवाड़ा में कमल खिल कर रहेगा।