CM Mohan Yadav meeting NITI Aayog: मध्य प्रदेश के विकास के लिए मोहन यादव सरकार बिना रुके तेजी से काम कर रही है। उत्तर प्रदेश दौरे से लौट के आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सरकारी मुख्यमंत्री अवास पर नीति आयोग भारत सरकार के सदस्यों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में फार्मास्यूटिकल, इलेक्ट्रॉनिक, टेक्सटाइल, माइनिंग, कृषि, ऑटोमोबाइल, पोषण और स्वास्थ्य जैसे सेक्टर पर विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही प्रदेश के विकास और अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी चर्चा की है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज निवास स्थित समत्व भवन में नीति आयोग, भारत सरकार के सदस्यों के साथ चर्चा की। बैठक में कृषि, फार्मास्यूटिकल, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक, माइनिंग, स्वास्थ्य और पोषण आदि क्षेत्रों पर विचार-विमर्श किया गया।
---विज्ञापन---मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि… pic.twitter.com/xtzCm41zeH
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 13, 2024
---विज्ञापन---
इन सेक्टर के उद्योग पर दिया जाएगा ध्यान
इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने राज्य में होने वाली कपास की खेती पर ध्यान देते हुए कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक मात्रा में कपास का उत्पाद होता है। हमें इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देना चाहिए। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में फार्मास्यूटिकल सेक्टर के अंतर्गत उद्योग शुरू करने की भी बात कही है। इसके अलावा राज्य में MSME सेक्टर के अंतर्गत कई नई इंडस्ट्री की स्थापना करने और इसके निवेश को बढ़ावा देने की बात कही गई है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि नीति आयोग के सुझावों पर अमल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: MP: बोर्ड की आंसर शीट चेक करने के लिए मिलेंगे ज्यादा पैसे, शिक्षा मंडल ने लिया फैसला
बैठक में कौन-कौन शामिल?
बैठक में शामिल होने वाले नीति आयोग के सदस्यों ने मध्य प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की काफी सराहना की। उन्होंने बताया कि राज्य में माइनिंग सेक्टर में काफी अच्छा काम हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की निर्यात क्षमता भी अच्छी है, जिसका देश की GDP में अच्छा योगदान है। बता दें कि इस बैठक में सीएम मोहन यादव के अलावा नीति आयोग और भारत सरकार के सदस्य डॉ. वी.के. सारस्वत, नीति आयोग भारत सरकार के सीनियर एडवाइजर इश्तियाक अहमद, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और मुख्य सचिव वीरा राणा भी शामिल रहीं।