Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को गांधी जयंती पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने सीएम मोहन यादव ने इस कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना के तहत 685 करोड़ रुपये के 19 प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने सिंगल क्लिक के माध्यम से भोपाल नगर निगम के लिए तीन स्थानों पर नए वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन, 2 स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण भी किया है।
वर्ष 2014 से पहले हम हर साल महात्मा गांधी जी की और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती तो मनाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद श्री @narendramodi जी ने एक ऐतिहासिक पहल की, जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी…
---विज्ञापन---माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले से स्वच्छता का… pic.twitter.com/vO5UFo789m
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 2, 2024
---विज्ञापन---
सीएम मोहन यादव का संबोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों की ही जयंती है। पहले भी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई जाती थी। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान मनाया। जब हम अपने घरों में सो रहे होते हैं उसके पहले ही स्वच्छता कर्मी काम पर निकल जाते हैं। जैसे सिपाही देश के लिए अपना बलिदान देता है वैसे ही स्वच्छता कर्मी अपने शहर को साफ रखने के लिए काम करता है। स्वच्छता कर्मियों के इस बड़े काम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा है। महात्मा गांधी जी ने स्वच्छता को महत्व दी, उन्होंने आजादी की लड़ाई के साथ स्वच्छता को भी महत्व दिया और उसकी सीख भी दी है। 19 सितंबर के दिन उज्जैन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ हमने स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: विकास की ओर बढ़ रहा मध्य प्रदेश! रीजनल इंडस्ट्री के बाद अब होगा माइनिंग कॉन्क्लेव
सीएम मोहन ने की कई घोषणाएं
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कई घोषणाएं भी की है। उन्होंने भोपाल में सभी प्रवेश मार्गो पर प्रवेश द्वार बनेगा, जिनके नाम कला संस्कृति से जुड़े हुए महापुरुषों के नाम पर होंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले महापुरुषों भगवान राम ,श्रीकृष्ण, राजा भोज और राजा विक्रमादित्य के नाम पर प्रवेश द्वार होंगे। सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थल पर नमो उपवन बनाने का काम करेगी।