Madhya Pradesh CM Mohan Yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक मार्च को उज्जैन में विक्रमोत्सव, महाशिवरात्रि एवं नगर गौरव दिवस भव्य रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये हैं। इस मौके पर व्यापार मेला और इन्वेस्टर्स समिट भी आयोजित होगी। उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का समापन 9 अप्रैल 2024 को शिवज्योति अर्पण कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। इन आयोजनों से उज्जैन में पर्यटन के साथ रोजगार के अवसर शुरू होंगे। सांस्कृतिक आयोजनों में अभिनेत्री हेमा मालिनी और पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल और अमित त्रिवेदी के कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं। पौराणिक फिल्म फेस्टिवल होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्या भारती संस्था द्वारा सीहोर जिले की बुधनी तहसील में निर्मित होने वाले 'सम्राट विक्रमादित्य सैनिक स्कूल' के लिए दी बधाई एवं शुभकामनाएं।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/Yj2Er4q1dE
---विज्ञापन---— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 5, 2024
व्यापार मेला किया शुरू
उज्जैन में उज्जैयनी विक्रय व्यापार मेले की तैयारियां भी की जा रही है। व्यापार मेले का आयोजन नगर निगम उज्जैन द्वारा किया जा रहा है। व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर की दुकानें प्रमुख रूप से लगाई जायेगी। इनमें उज्जैन के स्थानीय व्यापारियों को वरीयता दी जा रही है। व्यापार मेले के अन्य सेक्टरों में विभिन्न वस्तुओं के डीलर्स को भी आमंत्रित किया जा रहा है। मेले में नागरिकों के लिये फूड जोन भी रहेगा। इस जोन में नागरिक विशेष रूप से मालवा के व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। व्यापार मेले में पर्यटन, संस्कृति, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के माध्यम से वस्तुओं का प्रदर्शन और बिक्री की जायेगी। व्यापार मेले का समापन 9 अप्रैल को होगा।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और अमित शाह से मिले CM मोहन यादव, जेपी नड्डा से भी करेंगे मुलाकात
इन्वेस्टर्स समिट भी की आयोजित
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर उज्जैन के साथ संभाग के अन्य जिलों में उद्योगों को आकर्षित करने के लिये इन्वेस्टर्स समिट भी आयोजित की जा रही है। समिट में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है। समिट में गारमेंट्स, टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग यूनिट के जरिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:Madhya Pradesh: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सीएम मोहन का तोहफा, जल्द मिलेगा मानदेय भुगतान
सभी आयोजनों के लेकर उज्जैन में व्यापक तैयारियां चल रही हैं। आयोजन की प्रस्तावित गतिविधियों की सूची बनाई जा रही है। इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित उद्योगपतियों और उनकी उद्योग इकाइयों की जानकारी अपडेट की जा रही है। एक मार्च को विक्रम व्यापार मेला, इन्वेस्टर्स समिट और विक्रमोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियों की पिछले दिनों सचिव एमएसएमई श्री पी. नरहरि और एमपीआईडीसी के एमडी ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा की।