CM Mohan Yadav Big Announcement: इस बार पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ 29 मेडल जीते हैं, बल्कि पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है। पेरिस से वापस आने के बाद से पैरालंपिक खिलाड़ियों को पूरे देश में सम्मानित किया जा रहा है। देश के सभी राज्य अपने पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश इस मामले में कैसे पिछे रह सकता है। राज्य के भारतीय जनता पार्टी के कार्यलय में मंगलवार को पैरालंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आज भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में वैश्विक पटल पर देश और मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
---विज्ञापन---आप सभी अपने अटूट अनुशासन, कठिन परिश्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन से सफलता के नित नए शिखर को स्पर्श करें,… pic.twitter.com/pqDtIhfTAd
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 24, 2024
---विज्ञापन---
पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान
इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने सबसे पहले सभी पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि इन खिकड़ियों ने विदेश की धरती पर देश का झंडा गाढ़ा है। राज्य सरकार इन खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देगी। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने राज्य के तीनों पैरालंपिक खिलाड़ियों पूजा ओझा, कपिल परमार और प्राची यादव को एक-एक करोड़ रुपये की इनाम राशि देने का ऐलान किया है। इसके साथ इन खिलाड़ियों को राज्य सरकार की तरफ से सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: MP: दमोह सड़क हादसे पर CM मोहन यादव जताया दुख, मृतकों के परिवारों को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये
भाजपा सदस्यता अभियान
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर कहा कि पीएम मोदी की विराट सोच और भावना है कि एक कुल एक पृथ्वी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। मध्य प्रदेश में अब तक 83 लाख सदस्य बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्र पूजन के साथ अखाड़ा मनेगा। साथ ही दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा।