MP Politics: मध्य प्रदेश में बीजेपी चुनावी तैयारियों में जुटी है। पार्टी ने संगठन स्तर पर भी बदलाव शुरू कर दिए हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संगठन में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने तीन नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी को भी बदला गया है।
बीजेपी ने बदला मीडिया प्रभारी
चुनावी साल में बीजेपी ने प्रदेश मीडिया प्रभारी के पद पर बदलाव किया है। वीडी शर्मा ने लोकेंद्र पाराशर की जगह आशीष अग्रवाल को प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया है। बता दें कि ग्वालियर-चंबल से आने वाले लोकेंद्र पराशर लंबे समय से इस पद पर थे, जबकि अब उन्हें संगठन में प्रदेश मंत्री बनाया गया है।
इसके अलावा बुंदेलखंड अंचल से आने वाली पूर्व मंत्री ललिता यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। ललिता यादव 2013 की शिवराज सरकार में मंत्री थी। जबकि अब उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि आने वाले वक्त में बीजेपी में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
संगठन को मजबूत करने में जुटी बीजेपी
साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी संगठन में कसावट करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आने वाले वक्त में अपनी टीम में कुछ और भी बदलाव कर सकते हैं। क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए अहम माना जा रहा है।