---विज्ञापन---

MP Election: ‘अरे भाई छोड़ो अखिलेश-वखिलेश’, कमलनाथ के बयान पर छिड़ी सियासत, यूपी डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने ली चुटकी

MP Assembly Election 2023 : मध्य प्रदेश में कमलनाथ के द्वारा अखिलेश यादव पर दिए बयान 'अरे भई छोड़ो अखिलेश-वखिलेश...' पर घमासान छिड़ गया है। शिवपाल यादव ने उनके बयान पर कहा है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं को सोच समझकर बोलना चाहिए क्योंकि यूपी में बिना समाजवादी पार्टी के कांग्रेस, भाजपा को नहीं हरा सकती।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Oct 21, 2023 09:38
Share :

MP Assembly Election 2023 : देश में इस चुनावी मौसम चल रहा है, सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगी हैं। वहीं नेताओं के जुबानी जंग में भी उबाल देखने को मिल रहा है। इंडिया गठबंधन पर समाजवादी पार्टी को सीट न दिए जाने पर जब मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अरे भाई छोड़ो अखिलेश-वखिलेश’ । कमलनाथ के बयान आने के बाद, जमकर सियासत देखने को मिल रही है। उनके बयान पर अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने कहा, कांग्रेस के बड़े नेताओं को सोच समझकर बोलना चाहिए क्योंकि यूपी में बिना समाजवादी पार्टी के कांग्रेस, भाजपा को नहीं हरा सकती।

यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की चुटकी

कमलनाथ के द्वारा अखिलेश यादव पर दिए गए बयान पर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी चुटकी ली है। मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि, अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया हैं, इसलिए मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ को उनके बारे में ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, अखिलेश यादव का नाम आदर से लिया जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

अजय राय के बयान पर भी विवाद

इतना ही नहीं अखिलेश यादव के कांग्रेस को धोखेबाज बताए जाने के बाद यूपी कांग्रेस अजय राय समाजवादी ने भी उनकी पार्टी को लेकर आरोप लगाए। जिसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें ‘चिरकुट टाइप’ का नेता बताया। अजय राय के बयान पर शिवपाल ने कहा, देखिए कांग्रेस को इन छोटे नेताओं पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा, कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है अगर भाजपा को हटाना है तो विपक्ष को एकजुट होना होगा। गौरतलब बात है कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के हवाले से 6 सीटों पर गठबंधन करने की बात कही थी।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Oct 21, 2023 09:29 AM
संबंधित खबरें