Madhya pradesh assembly election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा सीटों के शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे दिख रही है। यहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीब 20 समर्थक ग्वालियर चंबल से चुनाव लड़ रहे हैं। इन सभी उम्मीदवारों की जीत और हार कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया का राजनीतिक भविष्य तय करेगी।
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में किसका होगा राज, फैसला आज, जानें सभी 230 सीटों का हाल
21036 वोटों से आगे
फिलहाल अभी तक आए मध्यप्रदेश विधानसभा 2023 नतीजों के रुझान के मुताबिक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कहीं आगे तो कहीं पीछे चलते दिखाई पड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक की मतगणना में सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट सांवेर विधानसभा से 21036 वोटों से आगे चल रही हैं। जबकि यहां कांग्रेस की रीना बौरासी दीदी 12516 पर चल रही हैं।
बदनावर विधानसभा
बदनावर विधानसभा से कांग्रेस के भंवरसिंह शेखावत ‘बाबू जी’ 11975 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं, इस सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक बीजेपी के राजवर्धन सिंह प्रेम सिंह दत्तीगांव 10685 वोट के साथ पीछे हैं। मलहरा विधानसभा से कांग्रेस की बहन रामसिया भारती 16061 वोटों से आगे तो बीजेपी के कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी 11364 वोटों से पीछे चल रहे हैं। पोहरी विधानसभा से कांग्रेस के कैलाश कुशवाह 5245 वोट से आगे चल रहे हैं। यहां दूसरे नंबर पर बसपा के प्रधुम्न वर्मा और तीसरे नंबर पर बीजेपी के सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा 1906 वोट से पीछे चल रहे हैं। बता दें मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों पर मतगणना हो रही है।