खंडवा से इमरान खान की रिपोर्टः खंडवा में देर रात रोड एक्सीडेंट में तेंदुए की मौत हो गई है। ये एक्सीडेंट सनावद से ओंकारेश्वर के रास्ते कोठी गांव के पास बताया जा रहा है। हाईवे क्रॉस करते समय तेंदुआ का एक्सीडेंट होना बताया जा रहा है। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने लहुलुहान हालत में तेंदुआ देख इसका वीडियो भी बनाया और इसकी हादसे की जानकारी वन विभाग को दी।
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वन विभाग के अफसरों के मुताबिक, हादसा कैसे हुआ? इसके कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, वन विभाग की टीम हादसे की जांच में जुट गई है।
पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार
वन विभाग के मुताबिक, वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम होगा। उसे कोठी से खंडवा स्थित डिपो लाएंगे, यहां पर पशु चिकित्सकों के द्वारा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद डिपो परिसर में ही तेंदुए का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिस वाहन से तेंदुए की जान गई है, उसकी तलाश करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।